इटारसी

BREAKING: देश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर भीषण आग, सभी राज्यों की ट्रेनें रुकीं, मचा हड़कंप

आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग इतनी विकराल है कि उसका धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है।

इटारसीMay 08, 2018 / 05:24 pm

rishi upadhyay

इटारसी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन इटारसी के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर भीषण आग लगी है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग इतनी विकराल है कि उसका धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। इटारसी स्टेशन पर आग लगने की वजह से ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। कई दर्जन ट्रेनों के समय में परिवर्तन हो सकता है। बड़ी बात यह है कि इटारसी रेलवे स्टेशन पर आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। महज 5 दिन पहले ही इटारसी रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर आग लगी थी, वहीं तीन साल पहले इसी मौसम में इटारसी स्टेशन के रेल रूट इंटरलॉकिंग में भीषण आग लगी थी, जिसकी वजह से कई हफ्तों तक ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ था। आपको बता दें कि इटारसी जंक्शन उत्तर और दक्षिण भारत की महत्वपूर्ण ट्रेनों के रूट को जोड़ने का काम करता है।

इस बारे में जानकारी देते हुए भोपाल रेल मंडल के पीआरओ आई. ए. सिद्दिकी ने बताया कि इटारसी स्टेशन पर स्थित एक्सप्रेस वे फूड ज्वाइंट की रूफ में आग लगी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। इटारसी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के जिस फूड ज्वाइंड के पास आग लगी, उसके नजदीक ही डिप्टी एसएस कमर्शियल और स्टेशन सुप्रिटेन्डेन्ट ऑफिस स्थित हैं, वहीं पास ही वेटिंग रूम भी बना हुआ है। आग इतनी तेजी से फैली, कि कुछ ही वक्त में इन सभी जगहों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं एहतियातन स्टेशन को खाली करवा लिया गया है।

 

इटारसी फायर बिग्रेड के अलावा होशंगाबाद से आपदा प्रबंधन की टीम, इंडियन ऑयल डिपो की फायर बिग्रेड और सेना के फायर बिग्रेड की भी मदद ली जा रही है। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ आई. ए. सिद्दिकी के मुताबिक फिलहाल ट्रेनों को रोक दिया गया है। आग लगने से भोपाल आने वाली और इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में समस्या आई है। माना जा रहा है कि स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।

 

इटारसी ए-ग्रेड स्टेशन होने का दर्जा प्राप्त है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से हर दिन औसतन 200 ट्रेनें गुजरती हैं। 7 प्लेटफॉर्म वाला यह स्टेशन हमेशा यात्रियों से खचाखच भरा रहती है। एक अनुमान के मुताबिक हर दिन यहां से लगभग 5 लाख यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं। लेकिन यहां पर बीते कुछ समय में बड़ी आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
 

5 दिन पहले ही फुटओवर ब्रिज पर लगी थी आग
2 मई को प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर फुट ओवर ब्रिज के पास केबिल में अचानक आग लग गई थी, जिसने देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस भीषण आग के कारण प्लेटफॉर्म के आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया था। बाद में बताया गया कि शॉर्ट सर्किट के कारण वायर में आग लग गई थी। रेलवे के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
 

तीन साल पहले आग मचा चुकी है भीषण तबाही
तीन साल पहले जून के महीने में इटारसी के रेल रूट रिले इंटरलॉकिंग में लगी भीषण आग का हादसा आज तक नहीं भुलाया गया है। हादसे के कारण कई हफ्तों तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था। वहीं देश के सबसे व्यस्ततम ट्रेन रूट वाले इटारसी जंक्शन पर दोबारा इंटरलॉकिंग करने में रेलवे को महीनों को समय भी लग गया था।

Hindi News / Itarsi / BREAKING: देश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर भीषण आग, सभी राज्यों की ट्रेनें रुकीं, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.