scriptआटे में निकले कीड़े, शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए सैंपल | Insects found in flour, food safety department took samples after complaint | Patrika News
इटारसी

आटे में निकले कीड़े, शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए सैंपल

आटे में निकले कीड़े, शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए सैंपल

इटारसीJul 24, 2024 / 09:08 pm

Manoj Kundoo

Insects found in flour, food safety department took samples after complaint

आटे में निकले कीड़े, शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए सैंपल

इटारसी के चावल लाइन में दो दुकानों से आटे और दाल के लिए नमूने

इटारसी. बाजार क्षेत्र स्थित चावल लाइन में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने चावल लाइन स्थित मेसर्स शुभम अशोक कुमार अग्रवाल के यहां से आटे के सैंपल लिए। मेसर्स नंदकिशोर जुगलकिशोर की दुकान से मटर और उड़द दाल के नमूने लिए। जिन्हेंं जांच के लिए भोपाल स्थित राज्य स्तरीय लैब भेजा जाएगा। जिसके बाद आगे कार्रवाई होगी।जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार ने बताया कि चावल लाइन स्थित मेसर्स शुभम अशोक कुमार अग्रवाल की दुकान से ग्राहक राहुल अग्रवाल ने दस किलो आटे का पैकेट लिया था। जिसमें कीड़े निकले थे। अग्रवाल ने मामले की शिकायत विभाग में की थी। जिसके बाद मामले की जांच की गई। शिकायत के बाद मेसर्स शुभम अशोक कुमार अग्रवाल की दुकान से आटे के सैंपल लिए गए। इसके बाद मेसर्स नंदकिशोर जुगलकिशोर की दुकान से उड़द और मटर दाल के नमूने लिए गए हैं।
इटारसी. बाजार क्षेत्र स्थित चावल लाइन में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने चावल लाइन स्थित मेसर्स शुभम अशोक कुमार अग्रवाल के यहां से आटे के सैंपल लिए। मेसर्स नंदकिशोर जुगलकिशोर की दुकान से मटर और उड़द दाल के नमूने लिए। जिन्हेंं जांच के लिए भोपाल स्थित राज्य स्तरीय लैब भेजा जाएगा। जिसके बाद आगे कार्रवाई होगी।जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार ने बताया कि चावल लाइन स्थित मेसर्स शुभम अशोक कुमार अग्रवाल की दुकान से ग्राहक राहुल अग्रवाल ने दस किलो आटे का पैकेट लिया था। जिसमें कीड़े निकले थे। अग्रवाल ने मामले की शिकायत विभाग में की थी। जिसके बाद मामले की जांच की गई। शिकायत के बाद मेसर्स शुभम अशोक कुमार अग्रवाल की दुकान से आटे के सैंपल लिए गए। इसके बाद मेसर्स नंदकिशोर जुगलकिशोर की दुकान से उड़द और मटर दाल के नमूने लिए गए हैं।
इटारसी. बाजार क्षेत्र स्थित चावल लाइन में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने चावल लाइन स्थित मेसर्स शुभम अशोक कुमार अग्रवाल के यहां से आटे के सैंपल लिए। मेसर्स नंदकिशोर जुगलकिशोर की दुकान से मटर और उड़द दाल के नमूने लिए। जिन्हेंं जांच के लिए भोपाल स्थित राज्य स्तरीय लैब भेजा जाएगा। जिसके बाद आगे कार्रवाई होगी।जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार ने बताया कि चावल लाइन स्थित मेसर्स शुभम अशोक कुमार अग्रवाल की दुकान से ग्राहक राहुल अग्रवाल ने दस किलो आटे का पैकेट लिया था। जिसमें कीड़े निकले थे। अग्रवाल ने मामले की शिकायत विभाग में की थी। जिसके बाद मामले की जांच की गई। शिकायत के बाद मेसर्स शुभम अशोक कुमार अग्रवाल की दुकान से आटे के सैंपल लिए गए। इसके बाद मेसर्स नंदकिशोर जुगलकिशोर की दुकान से उड़द और मटर दाल के नमूने लिए गए हैं।

Hindi News/ Itarsi / आटे में निकले कीड़े, शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए सैंपल

ट्रेंडिंग वीडियो