इटारसी

छात्राओं ने मेेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान चलाया

शासकीय महाविद्यालय में भाषाई एकता दिवस मनाया
 

इटारसीDec 09, 2023 / 08:51 pm

Manoj Kundoo

बिना सिम कार्ड का मोबाइल दे, बेटे ने 80 वर्षीय मां को मंदिर में छोड़ा

सुखतवा.
भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत प्राचार्य कामधेनु पठोदिया के संरक्षण एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सतीश ठाकरे तथा डॉ. धीरज गुप्ता के निर्देशन में विविध गतिविधियां हुई। जिसमें भाषाई विविधता का जश्न मनाने एवं एकता और गौरव की भावना का अनुभव करने हेतु “मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान” आयोजित किया गया।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने अपनी-अपनी मातृभाषा में हस्ताक्षर किये। मनोरंजक गतिविधियों में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी अवसर पर प्रसिद्ध तमिल कवि एवं स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती के जीवन पर निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। बहुभाषी विद्वान एवं राष्ट्रिय एकता के महामानव सुब्रमण्यम स्वामी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य ने कहा कि महाकवि सुब्रमण्यम भारती बहुमुखी प्रतिभा वाले बहुआयामी व्यक्तित्व, पत्रकार, कवि ,लेखक, समाज सुधारक एवं बहुभाषी विद्वान तथा मानवतावादी बुद्धिजीवी के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता के महामानव भी थे। डॉ.मंजू मालवीय ने कहा कि सुब्रमण्यम भारती एक महान तमिल कवि थे। डॉ. हिमांशु चौरसिया ने कहा कि वे कवि होने के साथ-साथ उत्तर भारत व दक्षिण भारत के मध्य एकता के सेतु समान थे। जिन्होंने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए संपूर्ण भारत में अलख जगाई।

Hindi News / Itarsi / छात्राओं ने मेेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान चलाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.