अप्रेल में परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मंडल अभी तक परिणामों की समीक्षा नहीं कर पाया। मंडल ने जिले में 70 परीक्षार्थियों की सूची जारी है जिन्होंने दूसरे राज्यों या मंडलों से पढ़ाई की थी।
साल 2024 में पहली बार वे मंडल की परीक्षा में शामिल हुए और 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। अब मंडल परीक्षार्थियों की जांच करवा रहा है कि संबंधित परीक्षार्थियों ने एक बार में परीक्षा पास की या नहीं। मंडल के निर्देश पर डीईओ ने सूची जारी कर संबंधित स्कूल प्राचार्यों से विद्यार्थियों का सत्यापन कर 28 अक्टूबर तक जानकारी मांगी है।
गत वर्ष 1460 बच्चों को मिला था लाभ
शासन की ओर से प्रतिभावान विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिए 25 हजार की राशि दी जाती है। विभाग भले ही दूसरे मंडलों से आए परीक्षार्थियों की जांच करवा रहा हो लेकिन मंडल के ही परीक्षार्थियों की कोई सुध नहीं ली है। यही कारण है कि ऐसे परीक्षार्थियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं बुलाई गई है। उक्त योजना के तहत गत वर्ष जिले में लगभग 1400 परीक्षार्थियों को लेपटॉप की राशि मिली थी। हालांकि अभी तक मंडल ने इस संबंध में कोई निर्देश नहीं दिए है। यही कारण है कि विभाग ने भी ऐसे परीक्षार्थियों के बारे में कोई जानकारी नहीं बुलाई है।