scriptशिवालयों में उमड़े भक्त, तिलकसिंदूर पहुंचकर भक्तों ने किया जलाभिषेक | Devotees gathered in Shiva temples, after reaching Tilaksindoor, devotees performed Jalabhishek | Patrika News
इटारसी

शिवालयों में उमड़े भक्त, तिलकसिंदूर पहुंचकर भक्तों ने किया जलाभिषेक

शिवालयों में उमड़े भक्त, तिलकसिंदूर पहुंचकर भक्तों ने किया जलाभिषेक

इटारसीJul 22, 2024 / 08:49 pm

Manoj Kundoo

Devotees gathered in Shiva temples, after reaching Tilaksindoor, devotees performed Jalabhishek

शिवालयों में उमड़े भक्त, तिलकसिंदूर पहुंचकर भक्तों ने किया जलाभिषेक

ग्राम भीलाखेड़ी से काबड़ यात्रा तिलकसिंदूर पहुंची

इटारसी. प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सावन के पहले सोमवार 22 जुलाई को विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। प्रात: 8 बजे ग्राम भीलाखेड़ी से काबड़ यात्रा तिलकसिंदूर पहुंची। रास्ते में जगह-जगह कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि तिलकसिंदूर पहुंचकर श्रद्धालु शिवलिंग पर जल अभिषेक किया। इसके पश्चात कांवड़ यात्रा का विश्राम हुआ। दोपहर 2 बजे से तिलक सिंदूर में भंडारे प्रसादी का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसाद लिया। इधर श्री पंचदेवेश्वर महादेव शिव मंदिर न्यू गरीबी लाइन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक पूजन-अर्चन करने पहुंचे।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा जिले में निवास करने वाले परम पूज्य संतो में पंडित सोमेश परसाई, सिन्धी समाज साई बल्लभ राम, जैन समाज के एवं तिलकसिंदूर धाम में लाल बाबा सहित अन्य संतों का स्वागत एवं पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुभाष दुबे, नगर कार्याध्यक्ष महेश बलेचानी, नगर मंत्री चेतन राजपूत, नगर संयोजक संदीप यदुवंशी, बजरंग दल कार्यकर्ता आकाश मेहरा, रवि सैनी, राजेश सूर्यवंशी, दिनेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांवडिय़ों ने किया बाबा शरददेव का जलाभिषेक-

श्री देवल मंदिर काली समिति द्वारा बाबा शरददेव का जलाभिषेक किया गया। श्री देवल मंदिर समिति प्रमुख जयप्रकाश करिया पटेल ने बताया कि पिछले 18 सालों से निरंतर कांवड यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी कांवड़ में मां नर्मदा का जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए सोमवार को कांवड़ यात्री शरददेव धाम पहुंचे। सतपुड़ा की ऊंची पहाडिय़ों पर विराजे बाबा शरददेव का जलाभिषेक किया गया।
कांवडिय़ों ने किया बाबा शरददेव का जलाभिषेक-

श्री देवल मंदिर काली समिति द्वारा बाबा शरददेव का जलाभिषेक किया गया। श्री देवल मंदिर समिति प्रमुख जयप्रकाश करिया पटेल ने बताया कि पिछले 18 सालों से निरंतर कांवड यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी कांवड़ में मां नर्मदा का जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए सोमवार को कांवड़ यात्री शरददेव धाम पहुंचे। सतपुड़ा की ऊंची पहाडिय़ों पर विराजे बाबा शरददेव का जलाभिषेक किया गया।

Hindi News/ Itarsi / शिवालयों में उमड़े भक्त, तिलकसिंदूर पहुंचकर भक्तों ने किया जलाभिषेक

ट्रेंडिंग वीडियो