नेता प्रतिपक्ष ने नगरपालिका शहरी क्षेत्र इटारसी में पशुओं जैसे गाय, बैल, कुत्ते, सुअर की समस्या के लिए कलेक्टर से आग्रह किया है। मवेशियों की वजह से कई लोगों की दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत भी हो रही है। मवेशियों को शहर सडक़ों से हटाकर जंगल में शिफ्ट कराने की मांग की गई है। मवेशियों के मालिकों को नोटिस देकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई और जुर्माना लगाने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा इटारसी में कुत्तों और सुअरों से भी निजात दिलाने की मांग की गई है। साथ ही इटारसी में जो पहाड़ी नाला ग्राम सोमलवाड़ा से निकलकर पुरानी इटारसी, बंगलिया, पीपल मोहल्ला, मिशनखेड़ा से होकर ग्राम सोनासांवरी के नाले तक जुड़ता है। जिससे पानी निकासी में अवरोध होने पर जलभराव की स्थिति बनती है। इसका निराकरण कराने की मांग भी की गई है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि शहर के कुछ कॉलोनीनाइजर्स ने नाले का रूख मोड़ दिया है, कुछ को मिट्टी डालकर बंद कर दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में रज्जू तोमर, संतोष गुरयानी, नेहा चावरे, कृष्णकांत राजपूत, पंकज राठौर, मुन्ना सिद्दीकी, अमोल उपाध्याय, शेख रमजान, रामशंकर सोनकर, प्रहलाद आठनेरे सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
इटारसी.नगर पालिका परिषद नेता प्रतिपक्ष रफतजहां सिद्दीकी के साथ कांग्रेसियों ने ने बुधवार को कलेक्टर के नाम एसडीएम टी प्रतीक राव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शहर में आवारा मवेशियों और बारिश में जलनिकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष ने नगरपालिका शहरी क्षेत्र इटारसी में पशुओं जैसे गाय, बैल, कुत्ते, सुअर की समस्या के लिए कलेक्टर से आग्रह किया है। मवेशियों की वजह से कई लोगों की दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत भी हो रही है। मवेशियों को शहर सडक़ों से हटाकर जंगल में शिफ्ट कराने की मांग की गई है। मवेशियों के मालिकों को नोटिस देकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई और जुर्माना लगाने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा इटारसी में कुत्तों और सुअरों से भी निजात दिलाने की मांग की गई है। साथ ही इटारसी में जो पहाड़ी नाला ग्राम सोमलवाड़ा से निकलकर पुरानी इटारसी, बंगलिया, पीपल मोहल्ला, मिशनखेड़ा से होकर ग्राम सोनासांवरी के नाले तक जुड़ता है। जिससे पानी निकासी में अवरोध होने पर जलभराव की स्थिति बनती है। इसका निराकरण कराने की मांग भी की गई है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि शहर के कुछ कॉलोनीनाइजर्स ने नाले का रूख मोड़ दिया है, कुछ को मिट्टी डालकर बंद कर दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में रज्जू तोमर, संतोष गुरयानी, नेहा चावरे, कृष्णकांत राजपूत, पंकज राठौर, मुन्ना सिद्दीकी, अमोल उपाध्याय, शेख रमजान, रामशंकर सोनकर, प्रहलाद आठनेरे सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।