21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृत योजना में सिवनी मालवा समेत 07 रेलवे स्टेशन शामिल : सिंह

- रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए नए फूटओवर ब्रिज का लोकार्पण।

2 min read
Google source verification
अमृत योजना में सिवनी मालवा समेत 07 रेलवे स्टेशन शामिल : सिंह

अमृत योजना में सिवनी मालवा समेत 07 रेलवे स्टेशन शामिल : सिंह

इटारसी। सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि रेलवे ने अमृत योजना में देश के कई स्टेशनों के अपग्रेडेशन की योजना में लिया है। इसमें इटारसी के अलावा होशंगाबाद, पिपरिया, करेली, सिवनीमालवा, नरसिंहपुर समेत मेरे लोकसभा के 07 स्टेशन उड़ीसा के मॉडल स्टेशन खुर्दा रोड की तर्ज पर विकसित होगा। इटारसी का डेवलपमेंट भविष्य में रानी कमलापति स्टेशन जैसा करने की रेलवे ने योजना बनाई है।

सिंह, शनिवार को रेलवे स्टेशन पर लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से बने नए फूट ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि रेलवे यात्री सुविधाओं के विकास और विस्तार पर ध्यान दे रही है।

सांसद ने कहा कि इटारसी के न्यू यार्ड रोड का मेंटनेंस करने रेलवे और नगर पालिका एक एमओयू करे, जिससे समस्या का हल हो सकेगा। सिंह ने कहा कि इटारसी का रेलवे पार्सल गोदाम भी भविष्य में स्थानांरित किया जाएगा। इस मौके पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा तथा नपाध्यक्ष पंकज चौरे समेत एसडीएम एमएस रघुवंशी, सीनियर डीसीएम प्रियंका दीक्षित, इटारसी स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र चौहान, डीसीआई विकास सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी आदि समेत गणमान्य नागरिक समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


ये भी कहा सांसद ने
- 12 बंगला समेत रेलवे क्षेत्र की जितनी भी कॉलोनियों में खाली पड़े खंडहर आवास को तोड़ दी जाएं। इसके साथ ही इटारसी के वर्तमान माल गोदाम को भविष्य में शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा।
- नए एफओबी के उतरने में आ रही अड़चन जीआरपी थाना भवन खंडहर है, तो उसे भी डिस्मेंटल कर दी जाएं।
- नए एफओबी से प्लेटफार्म के अलावा आसपास के रहवासियों को 12 बंगला और पुराने इटारसी आनेजाने के लिए बनाया है।
- अभी फिलहाल पुराने एफओबी में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा है। नए एफओबी को वैकल्पिक ब्रिज के रूप में उपयोग करेंगे।


इटारसी को पूरा देश जानता है..
सांसद सिंह ने कहा कि मैं किसी भी राज्य के शहर में जाता हूं, तो अपना परिचय नर्मदापुरम सांसद कहता हूं, तो कोई नहीं जानता, पर जब इटारसी का सांसद कहता हूं, तो लोग जल्दी ही समझ जाते हैं। यानि कि इटारसी को पूरा देश जानता है। यह मुझे अब पता चला।
--