सबसे महंगे थे जडेजा
एमएस धोनी ने आईपीएल 2022 से ठीक पहले एकाएक कप्तानी क्यों छोड़ी है, इसके पीछे का कोई कारण सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल था। हैरान करने वाली बात ये थी कि सीएसके ने पहली बार एमएस धोनी से ज्यादा रकम में किसी दूसरे खिलाड़ी को रिटेन किया था और वो खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा थे।
रवींद्र जडेजा को सीएसके ने आईपीएल 2022 से पहले 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जबकि एमएस धोनी को रिटेन करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने 12 करोड़ रुपये खर्च किए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के तीसरे कप्तान होंगे। इससे पहले एमएस धोनी के अलावा सुरेश रैना ने भी कुछ मैचों में टीम की कप्तानी की है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की मौजूदा चैंपियन के साथ-साथ चार बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।