ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली टी20 क्रिकेट (हर लेवल पर) में 10 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने इस आंकड़े को रविवार को दुबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में पूरा किया। कोहली इस मैच से पहले टी20 में 5 शतक और 73 अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। टी20 क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले वह दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए है। कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 51 रनों की पारी खेली।
इन बल्लेबाजों ने बनाए टी20 में 10 हजार रन
टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा पूरे करने में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल नंबर पर हैं। क्रिस गेल ने वर्ष 2005 से 2021 के बीच 446 टी20 मैचों में 14261 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पा कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने टी20 में 11174 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर शोएब मलिक हैं। मलिक ने 10808 रन बनाए हैं। इस लिस्अ में चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं। वार्नर ने 10017 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें— IPL 2021: 40 की उम्र में धोनी ने किया बड़ा कारनामा, अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड
मात्र 13 रन दूर थे रिकॉर्ड से
मुंबई के खिलाफ मैच से पहले कोहली को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए मात्र 13 रन चाहिए थे। इस मैच से पहले कोहली ने 313 टी20 मैच की 298 पारियों में 9987 रन बनाए थे। कोहली टी20 में 886 चौके और 316 सिक्स लगा चुके हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में कोहली ने 90 मैच में 53 की औसत से 3159 रन बनाकर टॉप पर हैं।