वहीं इससे पहले इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने मई माह में स्पष्ट कर दिया था कि आईपीएल 2021 के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगा। वहीं 23 जून से इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जोस बटलर अपनी टीम इंग्लैंड के साथ इस सीरीज में शामिल होंगे। हालांकि जोस बटलर ने उम्मीद जताई है कि वह भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में वापसी करेंगे।
इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज भी खेलनी है। इंग्लैंड का यह कार्यक्रम आईपील 2021 के दूसरे चरण से टकरास सकता है। वहीं आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में पहला मुकाबला यूएई में 19 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल 15 अक्टूबर को होगा। बायो-बबल में कोरोना वायरस से जुड़े मामले सामने आने के बाद इस टी20 लीग को मई के पहले सप्ताह में निलंबित कर दिया गया था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल-2021 के पहले चरण में जोस बटलर ने 7 पारियों में 254 रन बनाए थे। इसमें उनका एक शतक भी शामिल है। इसके अलावा आईपीएल-2021 के दूसरे चरण में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता बीसीसीआई के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. जो विंडो आईपीएल के लिए मौजूद है, उस दौरान ज्यादातर विदेशी क्रिकेटर अपनी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे।