आईपीएल

IPL 2022 GT vs RR: आज गुजरात के खिलाफ 1 विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल रच देंगे इतिहास, ये खास रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन की बदौलत ही राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है, इस सीजन वह पर्पल कैप की रेस में पहले स्थान पर बने हुए हैं। लेकिन आपको बता दें आज जैसे ही वह गुजरात के खिलाफ एक भी विकेट लेतें है तो वह एक अनोखा इतिहास अपने नाम दर्ज कर लेंगे

May 24, 2022 / 05:12 pm

Mohit Kumar

Yuzvendra Chahal in IPL 2022

IPL 2022: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल 2022 (IPL 202) में धमाल मचा रहे हैं। इस सीजन वह कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं और कई मौकों पर अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों के पसीने छुटा दिए। इस सीजन वह राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और पर्पल कैप की रेस में पहले नंबर पर बने हुए हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, चहल ने अब तक खेले गए 14 मैचों में 26 विकेट लिए हैं। लेकिन आपको बता दें कि आज गुजरात के खिलाफ वह 1 विकेट लेकर एक अनोखा इतिहास अपने नाम दर्ज करा लेंगे
यह भी पढ़ें – तो इस वजह से शिखर धवन नहीं है T20 टीम का हिस्सा, BCCI अधिकारी ने खुद बताई बड़ी वजह

यह रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम –

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में अभी तक युजवेंद्र चहल ने 26 विकेट झटके हैं और वह पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले आईपीएल इतिहास में सिर्फ दो ही स्पिनरों ने पर्पल कैप जीती है। साल 2010 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए प्रज्ञान ओझा ने पर्पल कैप अपने नाम की थी। उस सीजन उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 21 विकेट झटके थे। जबकि दूसरे स्पिनर खिलाड़ी जिन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की, वह साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर हैं।
बता दें कि 2019 में इमरान ताहिर ने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए 17 मैचों में 26 विकेट झटके थे।

लेकिन अब युजवेंद्र चहल साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड आईपीएल में तोड़ देंगे, आज जैसे ही वह गुजरात के खिलाफ 1 विकेट लेते हैं, तो वह आईपीएल इतिहास में किसी भी स्पिनर द्वारा एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। IPL 2022 में अभी तक युजवेंद्र चहल के नाम 14 मैचों में 26 विकेट है दर्ज हैं।
शानदार रहा है चहल का प्रदर्शन –

इस सीजन चहल शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। 14 मैचों में 26 विकेट लेने वाले चहल का सीजन में, 40 रन देकर 5 विकेट लेना अभी तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वही चहल ने अभी तक इस सीजन 16.53 की औसत से रन दिए हैं।

आपको बता दें आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रुप से हर्षल पटेल और ड्वेन ब्रावो हैं। ड्वेन ब्रावो ने साल 2013 में चेन्नई की ओर से खेलते हुए 32 विकेट झटके थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी, जबकि पिछले साल ही आरसीबी के हर्षल पटेल ने 15 मैचों में 32 विकेट लेते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी

यह भी पढ़ें – WWE: आखिरकार मिस्टीरियो फैमिली ने Veer Mahan से ले ही लिया बदला, डोमनिक की उल्टी गिनती शुरू

Hindi News / IPL / IPL 2022 GT vs RR: आज गुजरात के खिलाफ 1 विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल रच देंगे इतिहास, ये खास रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.