आईपीएल

IPL 2022, RR vs RCB Qualifier 2: Jos Butter के निशाने पर IPL दिग्गज, क्या तोड़ पाएंगे Virat Kohli का ये खास रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 का क्वालीफायर 2 मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान के बल्लेबाज जॉस बटलर कई खास रिकॉर्ड बना सकते हैं

May 27, 2022 / 05:59 pm

Mohit Kumar

IPL 2022 RCB vs RR, Qualifier 2: राजस्थान रॉयल्स (RR) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos buttler) के लिए आईपीएल 2022 शानदार सीजन रहा है। टूर्नामेंट में बटलर का बल्ला खूब गरज रहा है, वह लीग में अभी तक शानदार प्रदर्शन करने के अलावा 3 शतक और 4 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। हालांकि टूर्नामेंट का पहला हाफ उनके लिए शानदार रहा, लेकिन दूसरे हाफ में वह डगमगाते हुए दिखाई दिए। लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली गई 89 रनों की पारी से उन्होंने वापसी के संकेत दे दिए हैं। साथ ही अगर आज के मैच में RCB के खिलाफ बटलर का बल्ला गरजा तो वह आईपीएल के कई दिग्गजों के रिकॉर्ड न सिर्फ बराबरी करेंगे बल्कि उन्हें पीछे भी छोड़ देंगे
ये भी पढ़ें – Happy Birthday Ravi Shastri: 60 की उम्र में भी जलवा बरकरार, जानें रवि शास्त्री के बारे में 4 दिलचस्प बातें

Jos buttler का यह सीजन रहा शानदार –

जॉस बटलर का बल्ला आईपीएल 2022 में जमकर चला है। उन्होंने 15 मुकाबलों में 51.29 की औसत और 3 शतक व 4 अर्धशतक के दम पर अभी तक 718 रन बना लिए हैं। ऑरेंज कैप में उन्हें कहीं से भी कोई कंपटीशन नही मिलने वाला है। इस सीजन के शुरुआत में वह है जिस तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे लग रहा था कि वह विराट कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन (973) बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। हालांकि अभी भी यह संभव है, लेकिन बहुत मुश्किल नजर आ रहा है।
Jos buttler के निशाने पर IPL दिग्गजों के रिकॉर्ड –

क्वालिफाइर दो मुकाबले में जब जॉस बटलर आरसीबी के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो वह मात्र 16 रन बनाकर क्रिस गेल और माइक हसी द्वारा एक सीजन में सबसे ज्यादा 733 रन बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। वही अगर वह 18 रन बना लेते हैं, तो केन विलियमसन 735 को पीछे छोड़ देंगे और अगर बटलर अगर 131 रन बना लेते हैं तो वह डेविड वार्नर के 848 रनों का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।
क्या buttler तोड़ पाएंगे Virat Kohli का यह रिकॉर्ड –

बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने साल 2016 में 81.08 की औसत से 16 मैचों में 973 रन बनाए थे। इस सीजन कोहली के बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले थे, हालांकि अभी बटलर (718) और कोहली (973) के बीच रनों का अंतर 255 है और इसे तोड़ना लगभग नामुमकिन सा नजर आ रहा है। लेकिन क्रिकेट में असंभव जैसी कोई चीज नहीं होती।

Hindi News / IPL / IPL 2022, RR vs RCB Qualifier 2: Jos Butter के निशाने पर IPL दिग्गज, क्या तोड़ पाएंगे Virat Kohli का ये खास रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.