आईपीएल

IPL 2022: कई करोड़ देकर इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, लेकिन बुरी तरह हुए फ्लॉप

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन आधे से ज्यादा निकल चुका है। ऐसे में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें उनकी टीमों ने भारी रकम देकर रिटेन किया था। लेकिन वे अबतक पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। तो आइए इन तस्वीरों के माध्यम से हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं-  

May 10, 2022 / 03:39 pm

Siddharth Rai

1/6

विराट कोहली -
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली अपने करियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। कोहली ने इस सीजन में अबतक खेले गए 12 मैचों में 19.64 के औसत से 216 रन बनाए हैं। इस दौरान इंका स्ट्राइक रेट मात्र 111.34 का रहा। कोहली ने इस सीजन में अबतक सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। बैंगलौर ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

2/6

वेंकटेश अय्यर -
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के एक और खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर इस सीजन में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। अय्यर ने अबतक खेले गए 10 मैच में 19.44 के औसत से 175 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट मात्र 110.06 का रहा। अय्यर ने इस सीजन में मात्र एक अर्धशतक लगाया है। इस आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 50 रन है। कोलकाता ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

3/6

वरुण चक्रवर्ती -
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के लिए यह सीजन बेहद बुरा रहा। वरुण ने अबतक खेले गए 9 मैच में 31 ओवर फेंके हैं और मात्र 5 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.67 की रही। वरुण चक्रवर्ती को कोलकाता ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

4/6

रोहित शर्मा -
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन और भी ज्यादा निराशाजनक है। शर्मा ने 11 मैचों में 18.18 के औसत से 200 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट मात्र 125.00 का रहा। रोहित ने इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। इस आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 रन है। मुंबई ने उन्हें 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

5/6

कीरोन पोलार्ड -
मुंबई इंडियन (MI) के एक और दिग्गज कीरोन पोलार्ड इस आईपीएल में लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। पोलार्ड को मुंबई ने 6 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। पोलार्ड ने अबतक 11 मैचों में 14.40 के औसत से 144 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 107.46 का रहा। पोलार्ड ने इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।

6/6

रविंद्र जडेजा -
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन की शुरुआत में रविंद्र जडेजा को अपना कप्तान नियुक्त किया था। लेकिन इस सीजन में न जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया और न ही उनकी टीम चेन्नई ने। इसके चलते उन्हें अपनी कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा। जडेजा ने अबतक 10 मैचों में 19.33 के औसत से 116 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 118.36 का रहा। वहीं गेंदबाजी में जडेजा ने मात्र 5 विकेट लिए हैं। जडेजा को चेन्नई ने 16 करोड़ में रिटेन किया था।

Hindi News / Photo Gallery / IPL / IPL 2022: कई करोड़ देकर इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, लेकिन बुरी तरह हुए फ्लॉप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.