पंजाब नहीं बना पाई 154 रन
लखनऊ के दिए हुए 154 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत ठीक रही, पहले विकेट के लिए शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने 35 रन जोड़े। हालांकि मयंक बड़ी पारी खेलने में असफल हुए, उन्होंने 17 गेंद में 25 रन बनाए। उनके अलावा जॉनी बैस्टरो 32 और लियम लिविंगस्टोन ने 18 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। पंजाब के 7 बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। फलस्वरूप पंजाब ने इस मैच को 20 रनों से हार गया।
पंजाब की टीम से तो बढ़िया चोकर की टीम हैं, भला इतने आसान मैच कोई हारता है क्या राहुल को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैं पंजाब के फैंस के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा
चीज करना तो कोई गुजरात टाइटंस से सीखे, उनक लिए यह बाए हाथ का खेल है कुणाल का प्रदर्शन देख लखनऊ के फैंस को भरोसा नहीं हो रहा यह भी पढ़े – IPL 2022 LSG vs PBKS : गेंदबाजों के दम पर जीता लखनऊ, पंजाब को 20 रनों से दी मात