लखनऊ के दिए हुए 154 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत ठीक रही, पहले विकेट के लिए शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने 35 रन जोड़े।हालांकि मयंक बड़ी पारी खेलने में असफल हुए, उन्होंने 17 गेंद में 25 रन बनाए। उनके अलावा जॉनी बैस्टरो 32 और लियम लिविंगस्टोन ने 18 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। पंजाब के 7 बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। फलस्वरूप पंजाब ने इस मैच को 20 रनों से हार गया।
पॉइंट्स टेबल में हुआ उलटफेर
पंजाब के खिलाफ इस जीत से लखनऊ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। लखनऊ ने अभी तक इस सीजन में 9 मैचों में से छह जीते हैं और 3 में उसे हार मिली है। लखनऊ 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं पंजाब अंकतालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है, पंजाब ने अब तक कुल 9 मैचों में चार मैचों में जीत दर्ज की वहीं पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।