ये भी पढ़ें – IPL 2022: रैना और वार्नर की शिखर धवन ने की बराबरी, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज
क्या फाफ की कप्तानी में टीम जीत पाएगी –
टीम RCB के लिए अभी तक कप्तान फाफ डू प्लेसिस Faf du plesis) कप्तानी के साथ लक भी लेकर आए हैं। उनके टीम से जुड़ने के बाद टीम का मनोबल काफी ज्यादा बढ़ा है, वह विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में खिताब न जीतने के सूखे को वह खत्म करना चाहेंगे। बता दें कि आईपीएल खिताब से वंचित रही आरसीबी ने प्लेऑफ में जब 7 बार जगह बनाई है, जबकि तीन बार उसने आईपीएल फाइनल (2009, 2011, 2016) भी खेला है। लेकिन बदकिस्मती से कभी भी वो आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई। अगर टीम को इस बात ट्रॉफी उठानी है तो उसे नए कप्तान फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व में लगातार तीन मुकाबले जीतने होंगे।
क्या फाफ की कप्तानी में टीम जीत पाएगी –
टीम RCB के लिए अभी तक कप्तान फाफ डू प्लेसिस Faf du plesis) कप्तानी के साथ लक भी लेकर आए हैं। उनके टीम से जुड़ने के बाद टीम का मनोबल काफी ज्यादा बढ़ा है, वह विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में खिताब न जीतने के सूखे को वह खत्म करना चाहेंगे। बता दें कि आईपीएल खिताब से वंचित रही आरसीबी ने प्लेऑफ में जब 7 बार जगह बनाई है, जबकि तीन बार उसने आईपीएल फाइनल (2009, 2011, 2016) भी खेला है। लेकिन बदकिस्मती से कभी भी वो आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई। अगर टीम को इस बात ट्रॉफी उठानी है तो उसे नए कप्तान फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व में लगातार तीन मुकाबले जीतने होंगे।
माइक हेसन (mike hesson) ने टीम को दी ये सलाह –
RCB फ्रेंचाइजी के डॉयरेक्टर ऑफ ऑपरेशन माइक हेसन (Mike Hesson) ने सभी खिलाड़ियों को मैदान पर उतरते वक्त प्रेशर न लेने की सलाह दी है। इसके अलावा माइक हेसन ने कहा, “मुझे लगता है कि टीम के खिलाड़ियों को इस समय दबाव नहीं लेना चाहिए और बिना दबाव के मैच खेलें, जिससे उन्हें जीत हासिल हो सके”
माइक ने आगे कहा कि टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपना योगदान दे रहे हैं, लेकिन इस समय टीम में सभी खिलाड़ियों को योगदान देने की जरूरत है, जिससे वे आईपीएल के विजेता बन सकें। टीम में जहां खामियां हैं, हम उसपर काम कर सकते हैं, जिससे उन्हें दूर किया जा सके।
RCB फ्रेंचाइजी के डॉयरेक्टर ऑफ ऑपरेशन माइक हेसन (Mike Hesson) ने सभी खिलाड़ियों को मैदान पर उतरते वक्त प्रेशर न लेने की सलाह दी है। इसके अलावा माइक हेसन ने कहा, “मुझे लगता है कि टीम के खिलाड़ियों को इस समय दबाव नहीं लेना चाहिए और बिना दबाव के मैच खेलें, जिससे उन्हें जीत हासिल हो सके”
माइक ने आगे कहा कि टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपना योगदान दे रहे हैं, लेकिन इस समय टीम में सभी खिलाड़ियों को योगदान देने की जरूरत है, जिससे वे आईपीएल के विजेता बन सकें। टीम में जहां खामियां हैं, हम उसपर काम कर सकते हैं, जिससे उन्हें दूर किया जा सके।
आईपीएल 2022 में RCB का प्रदर्शन –
आईपीएल 2022 में आरसीबी का प्रदर्शन लगभग सामान्य रहा है, टीम ने लीग में खेले गए 14 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज की जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा। पॉइंट्स टेबल में आरसीबी चौथे स्थान पर रही। साथ ही उसे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दिल्ली मुंबई मैच पर निर्भर रहना पड़ा था। हालांकि अगर इस साल आरसीबी आईपीएल खिताब जीतना चाहती है तो उसे लगातार तीन मुकाबले जीतने होंगे। जब ही ‘ए SALA कम नमदे’ हो पाएगा।
ये भी पढ़ें – तो इस वजह से शिखर धवन नहीं है T20 टीम का हिस्सा, BCCI अधिकारी ने खुद बताई बड़ी वजह
आईपीएल 2022 में आरसीबी का प्रदर्शन लगभग सामान्य रहा है, टीम ने लीग में खेले गए 14 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज की जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा। पॉइंट्स टेबल में आरसीबी चौथे स्थान पर रही। साथ ही उसे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दिल्ली मुंबई मैच पर निर्भर रहना पड़ा था। हालांकि अगर इस साल आरसीबी आईपीएल खिताब जीतना चाहती है तो उसे लगातार तीन मुकाबले जीतने होंगे। जब ही ‘ए SALA कम नमदे’ हो पाएगा।
ये भी पढ़ें – तो इस वजह से शिखर धवन नहीं है T20 टीम का हिस्सा, BCCI अधिकारी ने खुद बताई बड़ी वजह