आईपीएल

KL Rahul ने बताई अपनी टीम की खासियत, Shreyas Iyer की शर्म से आंखें झुकी, पढ़िेए दोनों का बयान

गुजरात ने इस बार कोलकाता को करारी शिकस्त दी। कोलकाता का अब प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है। जानिए मैच के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने क्या कहा?

May 08, 2022 / 11:03 am

Joshi Pankaj

कोलकाता की करारी हार

IPL 2022 के 53वें मुकाबले में लखनऊ का मुकाबला कोलकाता के साथ हुआ था। लखनऊ की टीम ने इस बार जोरदार प्रदर्शन किया और 75 रन से जीत हासिल की। ये बहुत बड़ी जीत इस बार लखनऊ ने हासिल की। अंकतालिका में अब लखनऊ की टीम टॉप पर पहुंच गई है। लखनऊ 11 मैचों में 8 मैच अब जीत चुकी है। लखनऊ की जीत पर उनके कप्तान केएल राहुल और कोलकाता की हार पर श्रेयस अय्यर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जीत के बाद केएल राहुल ने क्या कहा?

मैच जीतने के बाद राहुल काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि, रनआउट को छोड़ दिया जाए तो पूरे मैच में हावी रहे। पिच धीमी थी और हमें पता था कि 115 रन का स्कोर बहुत होगा। बल्लेबाजों ने अच्छा काम किया और 170 का स्कोर बनाया। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। हमने कुछ योजना तैयार की थी और इस पर खिलाड़ियों ने अमल किया। योजना के हिसाब से हमने काम किया। पूरी टीम का प्रदर्शन इस बार जबरदस्त रहा।

ये भी पढ़ें- 5 पाकिस्तानी मूल के बड़े क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देशों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट

श्रेयस अय्यर का बयान

हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि, गेंद रूककर आ रही थी और हमने इस पर काम नहीं किया। पावरप्ले और अंतिम ओवरों में हमें सुधार की जरूरत है। उम्मीद है कि अगली बार अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लखनई ने बल्लेबाजी भी अच्छी की और गेंदबाजी भी। बीच के ओवरों में हमने अच्छा काम किया लेकिन अंतिम ओवरों में मैच हमसे दूर चला गया।

एमसीए स्‍टेडियम पर खेले गए इस मकुाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 176/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में केकेआर की टीम केवल 101 रन पर ढेर हो गई। इस हार के साथ अब केकेआर का प्‍लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है।

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्डकप के लिए इन 5 खिलाड़ियों की हो सकती है भारतीय टीम में वापसी

Hindi News / IPL / KL Rahul ने बताई अपनी टीम की खासियत, Shreyas Iyer की शर्म से आंखें झुकी, पढ़िेए दोनों का बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.