टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले प्रत्येक आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिल सकती है। हालांकि इसमें शर्त यह होगी कि या तो एक टीम तीन भारतीयों और एक विदेशी खिलाड़ी या दो भारतीयों और इतने ही विदेशी सितारों को रिटेन कर सकती है। इससे पहले, तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी, जबकि दो राइट-टू-मैच विकल्प थे।
वहीं आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2022 की नीलामी इस साल दिसंबर में होने की उम्मीद है। जबकि दो नई फ्रेंचाइजी अक्टूबर तक इंट्रोड्यूस की जा सकती हैं। आईपीएल 2021 का सीजन अभी पूरा नहीं हुआ है। कोरोना महामारी के कारण इस टूर्नामेंंट को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। अब इसके बचे हुए मैच यूएई में खेले जाएंगे।
आईपीएल 2021 के के बचे हुए मैच सितंबर—अक्टूबर में यूएई में खेले जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को हो सकता है। हालांकि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में कई विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। आईपीएल 2021 से कई विदेशी खिलाड़ी हट सकते हैं। आईपीएल 2021 के पहले चरण मे दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में छह जीत के साथ सीजन के निलंबन के समय अंकतालिका में पहले स्थान पर थी।