यह भी पढ़ें – इस खिलाड़ी ने 57 साल की उम्र में किया T20 में डेब्यू, सचिन तेंदुलकर से पहले खेला था क्रिकेट
मिशेल और शार्दुल के दम पर जीती दिल्ली-
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत सही नहीं रही पहले ही ओवर में फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सरफराज खान और मिशेल मार्श के बीच 50 रनों की अच्छी साझेदारी हुई। सरफराज ने 32 रन बनाए, जबकि ललित यादव ने 24 रनों का योगदान दिया। कप्तान ऋषभ पंत 7 और रोवमैन पॉवेल 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। लेकिन एक छोर पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श बने रहे, उन्होंने 48 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके बाद 160 रनों के बचाव में उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर के नेतृत्व में शानदार गेंदबाजी की। ठाकुर ने इस मैच में 36 रन देकर चार विकेट झटके। जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव दो-दो विकेट निकालने में सफल रहे और एक विकेट एनरिक नॉर्खिया को मिला। पंजाब की तरफ से जितेश शर्मा ने सर्वाधिक 44 रन बनाए, वही राहुल चहर ने भी 25 रनों की जुझारू पारी खेली।
दिल्ली से मिले 160 रनों के आसान लक्ष्य को पंजाब चेज करने में असफल रही। पहले विकेट के लिए जॉनी बैस्टरो और शिखर धवन के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई। जॉनी 28 और धवन 19 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद पंजाब का मध्यक्रम लड़खड़ा गया, भानुका राजपक्षे 4, लियम लिविंगस्टोन 3 और मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले आउट हो गए। अंत में लेकिन जितेश शर्मा 44 और राहुल चहर ने 25 रन बनाकर मैच बनाने की भरसक कोशिश की लेकिन वे असफल रहे।
इस जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उसने बेहतर रन रेट के मामले में आरसीबी को पीछे छोड़ दिया है। वहीं पंजाब इस हार के साथ 12 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है और इस हार के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।
यह भी पढ़ें – Andrew Symonds द्वारा बनाए गए 5 धांसू रिकॉर्ड, एक पारी में लगाए थे 16 छक्के