नौ अप्रैल को आईपीएल 14 का पहला मैच खेला जाने वाला है। ये मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होने वाला है। इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान की मौजूदगी का विकल्प खोल रखा है।
ये भी पढ़ें: IPL 2021: रतन टाटा की इस कंपनी से करार, आधिकारिक पार्टनर बनाया बीसीसीआई ने सात मार्च को एक आधिकारिक बयान में कहा कि शुरुआत में दर्शकों के बिना ही प्रतियोगिता का आयोजन होगा और दर्शकों को मैदान में प्रवेश देने का फैसला बाद में लिया जाएगा।
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के अनुसार आईपीएल की शुरुआत में दर्शकों को एंट्री नहीं मिलने वाली है। मगर उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने प्रतियोगिता के बाद के चरणों के लिए दर्शकों की मौजूदगी का विकल्प खुला रखा हुआ है।