आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईपीएल के बचे हुए मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो इसके लिए वह यूएई जाना चाहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत एक खूबसूरत जगह है। वहां बोल्ट ने काफी कुछ महसूस किया है। उनका कहना है कि भारत के फैंस, संस्कृति सभी बेहतरीन हैं। हालांकि उन्होंने माना कि इस बार हालात अलग थे। वो शोर नहीं था और लोग सड़कों से गायब थे। बोल्ट का कहना है कि अब आईपीएल यूएई में होने जा रहा है तो मौका मिलने पर वे जरूर इसमें हिस्सा लेंगे।
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल के पिछले सीजन में यूएई में शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस चैंपियन बनी थी। वहीं बात करें ट्रेंट बोल्ट के प्रदर्शन की तो उन्होंने आईपीएल 2020 में 15 मैच खेले थे और इनमें उन्होंने 25 विकेट लिए थे। वहीं ट्रेंट बोल्ट का कहना है कि टूर्नामेंट यूएई में होगा, जहां पिछली बार इसका शानदार आयोजन हुआ था।
आईपीएल 2021 में कई खिलाड़ियों और स्टाफ के संक्रमित हो जाने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इस बारे में ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि भारत में कोरोना के मामले अचानक से बढ़ गए थे। टिम सीफर्ट के साथ जो हुआ वह काफी निराशाजनक था। बोल्ट ने बताया कि टिम काफी निराश हो गए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि यह नहीं पता था कि हम घर कैसे और कब पहुंचेंगे। अभी खेल के साथ यह जोखिम है।