1. काइल जैमीसन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) आईपीएल 2021 की ऑक्शन में 15 करोड़ रुपये में बिके है। जैमीसन को खरीदने के लिए कई टीमों के बीच एक द्वंद देखने को मिला। लेकिन 6.6 फीट लंबे इस तेज गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। जैमीसन ने न्यूजीलैंड के लिए 6 टेस्ट, 3 वनडे और 8 टी—20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 36, वनडे में तीन और टी—20 इंटरनेशनल में चार विकेट हैं।
2. डेविड मलान (पंजाब किंग्स)
आईपीएल 2021 में विदेशी खिलाड़ी डेब्यू लिस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) नाम भी शामिल है। डेविड को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा है। मलान मौजूदा समय में टी—20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। अंतरराष्ट्रीय कॅरियर की बात करें तो मलान के नाम टी—20 इंटरनेशनल के 23 मैचों में 49.21 की औसत से 935 रन हैं।
3. रिले मेरेडिथ (पंजाब किंग्स)
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) भी पहली आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई अनकैप्ड खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने खरीदने के लिए 8 करोड़ रुपए खर्च किए है। मेरेडिथ ने 34 घरेलू टी-20 मुकाबलों में 23 की औसत से 43 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 विकेट हासिल किए। ऐसे में सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर ही रहने वाली हैं।
4. झाय रिचर्डसन (पंजाब किंग्स)
पहली बार आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) का नाम भी शामिल है। झाय को पंजाब किंग्स ने 12 करोड़ रुपए में खरीदा है। झाय ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय टी-20 कॅरियर में 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 विकेट हासिल किए।
5. मार्को जैनसन (मुंबई इंडियंस)
आईपीएल की नीलामी में पहली बार बिकने वाले साउथ अफ्रीका से आने वाले तेज गेंदबाज मार्को जैनसन (Marco Jansen) भी है। 20 वर्षीय तेज गेंदबाज को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा है। मार्को इससे पहले साल 2019 में साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के साथ भारत का दौरा कर चुके हैं।
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
आइए जानें— IPL 2021- Mumbai Indians Squad and Players list