scriptIPL 2021: हैट्रिक लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, अमित मिश्रा 3 हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज | IPL 2021: these are top 5 bowlers who have hat-trick | Patrika News
आईपीएल

IPL 2021: हैट्रिक लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, अमित मिश्रा 3 हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 3 बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अभी भी अमित मिश्रा के नाम है।सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी अब तक आईपीएल में 2 बार हैट्रिक ली है।

Mar 22, 2021 / 02:05 pm

Shaitan Prajapat

amit mishra

amit mishra

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते है। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का रोल भी हर मायने में महत्वपूर्ण होता है। फटाफट क्रिकेट में जिस प्रकार बल्लेबाज तोबड़तोड़ बैटिंग करते है, उसी प्रकार से गेंदबाज भी हैट्रिक के जरिए आईपीएल के इतिहास में जलवे बिखेरते है। आज आपको कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने आईपीएल के अब तक के सभी सीजन में सबसे ज्यादा हैट्रिक ली है। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा तीन बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अभी भी अमित मिश्रा के नाम है। आइए जानते हैं इन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने हैट्रिक ली है।


1. अमित मिश्रा (Amit Mishra)
लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 3 बार हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। मिश्रा ने पहली डैक्कन चार्जर्स, दूसरी किंग्स इलेवन पंजाब और तीसरी पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक ली है। उन्होंने 150 मैच में 526.5 ओवर में 3,871 रन देकर 24.19 की औसत से 160 विकेट लिया है।

यह भी पढ़ें

IPL 2021 : ये 5 विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में कर रहे हैं डेब्यू, Kyle Jamieson पर रहेंगी नजरें


2. युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
आईपीएल के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों में सिक्सर किंग युवराज सिंह दूसरे पायदान पर है। बाये हांथ के धमाकेदार बल्लेबाज सिक्सर किंग युवराज सिंह ने अब तक आईपीएल में 2 बार हैट्रिक ली है। युवराज सिंह ने 132 मैच में 144.5 ओवर में 1,077 रन देकर 24.19 की औसत से 160 विकेट चटकाए है।

3. मखाया एंटिनी (Makhaya Ntini)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी भी आईपीएल इतिहास में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। एंटीना ने कोलकाता नाइट नाइडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली है। मखाया एंटिनी ने आईपीएल में 9 मैच में 35 ओवर में 242 रन देकर 34.57 की औसत से 7 विकेट लिया है।

 

यह भी पढ़ें

IPL 2021 : अब तक सभी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी, पहले नंबर है विराट कोहली



4. अजीत चंदीला (Ajit Chandila)
अजीत चंदेला ने पुणे वारियर्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर इस लिस्ट में वह चौथें स्थान पर है। अजीत चंदीला ने 12 मैच में 39 ओवर में 242 रन देकर 22.00 की औसत से 11 विकेट चटकाए है।

5. सैमुअल बद्री (Samuel Badree)
स्पिन गेंदबाजी कोच सैमुअल बद्री ने आईपीएल हिस्ट्री में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक हैट्रिक लेकर पांच पायदान पर है। सैमुअल बद्री ने आईपीएल में 12 मैच में 43 ओवर में 319 रन लुटाकर 29.00 की औसत से 11 विकेट लिया है।

आइए जानें— IPL 2021- Kolkata Knight Riders squad and Players list

आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures

Hindi News / IPL / IPL 2021: हैट्रिक लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, अमित मिश्रा 3 हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज

ट्रेंडिंग वीडियो