IPL 2021: सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 टॉप खिलाड़ी, 349 छक्कों के साथ पहले नंबर पर क्रिस गेल
1. शाहरुख खान (पंजाब किंग्स)
पंजाब किंग्स ने तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान को आईपीएल 2021 की नीलामी में 5.25 करोड़ रुपए खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है। शाहरुख का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। 25 वर्षीय शाहरुख ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 220 की स्ट्राइक रेट से 4 पारी में 88 रन बनाए है। शाहरुख ने अभी तक 31 टी-20 क्रिकेट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 के औसत से 293 रन बनाए हैं।
2. मोहम्मद अजहरुद्दीन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
27 वर्षीय केरल के क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की ओर से खेलेंगे। आपको बता दें कि इस साल जनवरी में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 37 गेंदों में शतक ठोक कर सभी को चौंका दिया था। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आठ चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। टी-20 की बात करें तो उन्होंने 21 मैचों में 404 रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अजहरुद्दीन को बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा है।
3. यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)
17 साल के यशस्वी लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज है। यशस्वी ने विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 154 गेंदों में 17 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 203 रन बनाए थे। आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। इस बार उनसे काफी उम्मीदें है।
4. ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपरकिंग्स)
ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था। लेकिन ऋतुराज का आईपीएल में प्रदर्शन फीका रहा। वह कई मैचों में असफल रहे। एमएस धोनी की सलाह के बाद उनके प्रदर्शन में सुधार आया है। इस बार आईपीएल के सीजन में सभी की निगाहें ऋतुराज पर रहेगी।
5. देवदत्त पडिक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर)
20 वर्षीय देवदत्त पडिक्कल विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में धमाल मचाने के लिए तैयार है। बाएं हाथ के ओपनर देवदत्त ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया था। इस खिलाड़ी ने शतक जड़कर कर्नाटक को शानदार जीत दिलाई।