IPL 2021: मुंबई इंडियंस पर कहर बनकर टूटे आंद्रे रसेल, 12 बॉल में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
राशिद के सामने घुटने टेक देते हैं डिविलियर्स
भले ही डिविलियर्स के सामने बड़े से बड़ा गेंदबाज बॉल डालने से डरता हों, लेकिन अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के सामने डिविलियर्स भी घुटने टेक देते हैं। अगर राशिद के सामने आईपीएल में डिविलियर्स के प्रदर्शन पर नजर डाले तो आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां करते हैं। आंकड़े बताते हैं कि राशिद आईपीएल में डिविलियर्स पर हावी ही रहते हैं।
रिकी पोंटिंग ने कहा- रिषभ पंत के सोचने के तरीके में दिखती है इन दो दिग्गजों की झलक
हैदराबाद की जान हैं राशिद खान
राशिद आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से खेलते हैं। बुधवार को एक बार फिर डिविलियर्स और राशिद का आमना—सामना हुआ। इस मैच में एक बार फिर राशिद ने डिविलियर्स को अपना शिकार बनाया। आईपीएल में अभी तक डिविलियर्स ने राशिद की 37 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ 38 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान राशिद ने डिविलियर्स को 3 बार आउट किया है। ये आंकड़े बताते हैं कि साउथ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का बल्ला आईपीएल में राशिद के सामने अधिकतर चुप ही रहता है।
आते ही चलता किया
चेन्नई में बुधवार को आरसीबी ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली का विकेट खो दिया था। उनके बाद आए डिविलियर्स। इस बल्लेबाज के आते ही हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने राशिद को वापस बुलाया और इस अफगानी जादूगर ने डिविलियर्स को पैर नहीं जमाने दिया। 14वां ओवर लेकर आए राशिद ने ओवर की चौथी गेंद पर डिविलियर्स को वॉनर्र के हाथों कैच कराया। डिविलियर्स पांच गेंद खेलने के बाद सिर्फ एक रन ही बना सके।