श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल हो गए थे। उनके कंधे में चोट लगी थी, जिसकी वजह से आईपीएल 2021 के पहले चरण में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनके कंधे की सर्जरी हुई है और वे इससे उबर रहे हैं। ऐसे में श्रेयस की जगह ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया। बताया जा रहा है कि अय्यर को कंधे की चोट से पूरी तरह से उबरने में तीन से चार महीने का वक्त लगेगा।
वहीं श्रेयस अय्यर के अगस्त तक पूरी तरह से फिट होने की संभावना है। वहीं आईपीएल का दूसरा चरण सितंबर—अक्टूबर में होगा। ऐसे मं पूरी संभावना है कि श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो सकती है। चोट के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने अय्यर को टीम से रिलीज नहीं किया था। ऐसे में आईपीएल के यूएई शिफ्ट होने पर श्रेयस अय्यर टीम की कमान दोबारा संभाल सकते हैं।
वहीं आईपीएल 2021 के पहले चरण की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने 8 मैचों में से 6 मैच जीते और 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है। दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। टूर्नामेंट के पहले चरण में पंत सफल कप्तान साबित हुए। ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर बतौर कप्तान अपने आईपीएल कॅरियर की जीत से शुरुआत की थी। अय्यर के आईपीएल से बाहर होने के बाद पंत ने खुद को साबित भी किया।