यह भी देखें :IPL 2021 Purple cap: पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्जा, जानिए टॉप 5 में कौन-कौन हुए शामिल
शाकिब और मुस्तफिजुर को जल्द लौटना पड़ेगा बांग्लादेश
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुखिया निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा क्वारंटीन के नियम बनाने के कारण शाकिब और मुस्तफिजुर जल्द अपने देश लौटना पड़ सकता है। नए नियमों के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटनी में रहना होगा। ऐसे में यह नियम बांग्लादेश के खिलाडिय़ों को भी मानना होगा। इस नियम में किसी भी तरह की छूट के लिए बीसीबी को स्पेशल अनुमति लेनी पड़ेगी।
यह भी देखें :IPL 2021 Points Table: RR को 10 विकेट से हराकर नंबर-1 पर पहुंची कोहली की टीम RCB
17 मई से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज
खबर है कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 17 मई से वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में शाकिब और मुस्तफिजुर दोनों ही खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में इन दोनों खिलाडिय़ों को श्रीलंका जाने से पहले क्वारंटीन पीरियड से गुजरना पड़ेगा। बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका में दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। फिर ईद के बाद दोनों के बीच वनडे सीरीज होगी। बता दें कि शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान की एनओसी भी 20 मई तक खत्म हो जाएगी।