आईपीएल

IPL 2021: कोलकाता नाइटराइडर्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आधा दर्जन से ज्यादा नए खिलाड़ियों को खरीदा है। दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता पिछली दो बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पा रही है। इस बार टीम पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगी।

Mar 18, 2021 / 04:38 pm

Shaitan Prajapat

kolkata knight riders team

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन शुरू होने वाला है। दो साल बाद देश में आयोजित होने जा रही आईपीएल 2021 में आठ टीमें हिस्सा ले रही है। सभी फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2021 के लिए अपनी कमर कस ली है। करीब सभी खिलाड़ी मैदान में प्रैक्टिस के लिए उतर गए हैं। हर टीम में कुछ ना कुछ बदलाव हुआ है। किसी नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं। वहीं कुछेक प्लेयर को रिटेन किया गया है। कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आधा दर्जन से ज्यादा नए खिलाड़ियों को खरीदा है। दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स पिछली दो बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पा रही है। इस बार टीम पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगी।


टीम मैनेजमेंट में किए कई बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 8 खिलाड़ियों पर अपना दाव खेला है। इस साल टीम मैनेजमेंट ने टीम में बेन कटिंग, शाकिब उल हसन, पवन नेगी और करुण नायर जैसे बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया है जो कि केकेआर के लिए उपयोगी बल्लेबाज साबित हो सकते है। पिछले सीजन युवा शुभमन गिल टीम के सबसे सफल बल्लेबाज थे। आईपीएल 2021 के सीजन में टीम मैनेजमेंट ने टीम का नेतृत्व इयोन मोर्गन के हाथ में देते हुए और भी कई बड़े बदलाव किए हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2021 : किंग्स पंजाब में नाम के साथ खिलाड़ियों में हुआ ये बदलाव



ये ऑलराउंडर आएंगे नजर
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स भले ही 2 बार का आईपीएल खिताब जीत लिया। लेकिन पिछले दो सीजन में से टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। अभिनेता शाहरुख खान के मालिकाना हक़ वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट का सबसे ऑलराउंडर आंद्रे रसल जुड़े हुए है। इसके अलावा बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन और वेस्टइंडीज के ही बेहतरीन ऑलराउंडर सुनील नरेन भी किंग खान की टीम के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

IPL 2021 : ये है मुंबई इंडियंस की पूरी टीम, जानिए इस बार कौन से नए खिलाड़ी हुए शामिल

 

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम:—
इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रिसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, वेंकटेश अय्यर, पवन नेगी, रिंकू सिंह और करुण नायर।

आइए जानें— IPL 2021- Kolkata Knight Riders squad and Players list

आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures

 

 

Hindi News / IPL / IPL 2021: कोलकाता नाइटराइडर्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.