आईपीएल

IPL 2021 : जानें राजस्थान रॉयल्स दूसरे हाफ में कब, किसके साथ और कहां खेलेंगी मैच

आईपीएल के दूसरे हाफ में राजस्थान रॉयल्स 21 सितंबर को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Sep 01, 2021 / 10:02 pm

भूप सिंह

IPL 2021 का दूसरा हाफ 21 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स दूसरे हाफ में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच 21 सितंबर को दुबई में होगा। राजस्थान रॉयल्स के कुल टोटल 7 मैच खेले जाने हैं। टीम की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं जो एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। दांए हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक जड़ा था।

 

जोफ्रा आर्चर ने दिया था बड़ा झटका
राजस्थान रायल्स को उस समय बड़ा झटका लगा था जब जोफ्रा आर्चर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अब राजस्थान टीम के अहम खिलाड़ी जोस बटलर और बेन स्टोक्स भी यूएई में खेले जाने वाले दूसरे हाफ का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी कमी निश्चित रूप से राजस्थान रॉयल्स की टीम को खलेगी।

अंक तालिका में 5वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स
फिलहाल खेले जा चुके 7 मैचों में से 3 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम के 6 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की है। राजस्थान को चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

 

rajasthan_royals.jpg

टॉप विकेट टेकर हैं क्रिस मॉरिस
7 मैचों में 14 विकेट चटकाकर क्रिस मॉरिस राजस्थान रॉयल्स के टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। वह ओवर ऑल आईपीएल के पहले हाफ में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर हैं। कप्तान संजू सैमसन ने टीम के लिए 7 पारियों में सबसे अधिक 46.16 की औसत से 277 रन बनाए हैं।

 

Hindi News / IPL / IPL 2021 : जानें राजस्थान रॉयल्स दूसरे हाफ में कब, किसके साथ और कहां खेलेंगी मैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.