अनन्या को डेट करना चाहते हैं सकारिया
चेतन सकारिया ने खुद खुलासा किया है कि वह बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) को डेट करना चाहते हैं।
वीडियो हुआ वायरल
हाल ही राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गेंदबाज आकाश सिंह (Aakash Singh) और चेतन सकारिया मस्ती भरे अंदाज में एक दूसरे का इंटरव्यू करते नजर आ रहे हैं। उनके इस इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सकारिया ने बताई दिल की बात
इस वीडियो में चेतन सकारिया बातों ही बातों में अपने दिल की बात कह गए। आकाश ने सकारिया से पूछा कि वह किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट पर ले जाना चाहते हैं, तो उन्होंने शरमाते हुए अनन्या पांडे का नाम लिया और कहा कि वह बहुत ही खूबसूरत हैं और अनन्या के साथ वह ‘बीच’ पर काफी का लुत्फ उठाना चाहते हैं।
युवराज को मानते हैं अपना रोल मॉडल
इंटरव्यू के दौरान सकारिया ने कहा कि वह युवराज सिंह को अपना रॉल मॉडल मानते हैं। उन्हें उनकी छक्के और चौके लगाने की स्टाइल बहुत पसंद है। साथ ही उन्होंने बताया कि पहले वह गेंदबाज नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट खेलते थे।
IPL 2021 : RCB की और से युजवेंद्र ने खेले 100 मैच, लिखा इमोशनल मैसेज, याद किए वो 3 साल
सकारिया ने लगाए ठुमके
जब चेतन से आकाश ने पूछा उनके हिडन टैलेंट के बारे में पूछा तो उन्होंने डांस का नाम लिया और बाद में डांस करके भी दिखाया।
कौन हैं चेतन सकारिया
चेतन सकारिया राजकोट से 180 किलोमीटर दूर वरतेज गांव के रहने वाले हैं और वह सौराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलते हैं। वह मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और उनके पिता कभी टेम्पों चलाते थे। उनके चाचा ने उन्हें खेलने के लिए आर्थिक मदद की।