यह खबर भी पढ़ें:—मिताली राज ने कोहली, रोहित और द्रविड़ को पीछे छोड़ इंग्लैंड में हासिल की ये खास उपलब्धि
आनंद कृपालु का कार्यकाल हुआ पूरा
पिछले कई सालों से आईपीएल नीलामी में दिखने वाले आनंद कृपालु का बतौर चेयरमैन कार्यकाल पूरा हो चुका है और उनकी जगह प्रथमेश मिश्रा को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर कहा कि आनंद कृपालु का डिएजिओ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कार्यकाल 30 जून, 2020 को पूरा हो चुका है। डिएजिओ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्वामित्व वाली कंपनी है। आनंद कृपालु कंपनी के साथ ही फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
‘हमारा लक्ष्य आरसीबी को मजबूत बनाना’
आरसीबी के मुताबिक, अब प्रथमेश मिश्रा को फ्रेंचाइजी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वे फिलहाल डिएजिओ इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर हैं। उन्हें RCB की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। बतौर चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा का लक्ष्य होगा कि अपने कार्यकाल में वह इस फ्रेंचाइजी को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनवा सकें।
यह खबर भी पढ़ें:—सोढ़ी का बड़ा बयान, रवि शास्त्री को रिप्लेस कर सकते हैं द्रविड़
अगली बार नीलामी में नजर आएंगे प्रथमेश मिश्रा
आईपीएल के इस सीजन के खत्म होने जाने के बाद बीसीसीआई की ओर से बड़ी नीलामी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रथेमश मिश्रा भी नजर आएंगे। ऐसे में उनके सामने बेहतर नीलामी और मजबूत टीम खड़ी करने की चुनौती होगी, आरसीबी को आईपीएल का टाइटल दिला सके।