आईपीएल

IPL 2021 : आरसीबी की टीम में 4 चार और दूसरे हाफ में 9 खिलाड़ियों को मिला मौका, जानें कौन किसको करेगा रिप्लेस

आईपीएल का दूसरा हाफ 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमों में शामिल होने वाले नए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया हैै।
IPL 2021 New Player Entry

Aug 27, 2021 / 12:10 am

भूप सिंह

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलूरु, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए रिप्लेसमेंट की घोषणा की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलूरु ने ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा की जगह श्रीलंका के वनिंदु हसारंगा को लिया है। इसके अलावा उन्होंने डेनिएल सैम्स की जगह दुश्मंता चमीरा, केन रिचर्डसन के बजाए जॉर्ज गारटोन और फिन एलेन की बदले टिम डेविड को लिया है।

इस बीच, राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर के बदले न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को लिया है। एंड्रयू टाय की जगह दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी रॉयल्स की टीम में जुड़ेंगे। पंजाब किंग्स ने रिले मेरेदिथ की जगह ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस को लिया है। इसके अलावा उन्होंने झाई रिचर्डसन के बदले लेग स्पिनर आदिल राशिद को लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के बदले न्यूजीलैंड के टिम साउदी को शामिल किया है।

यह खबर भी पढ़ें:—IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा-लगता है पुजारा अपना दिमाग और तकनीक खो चके हैं…

19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल का दूसरे हाफ
आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। सभी टीमों ने अपनी—अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कई टीमों तो प्रैक्टिस करने बाहर के वातारण में सेट होने के लिए पहले ही यूएई पहुंच चुकी हैं। दूसरे हाफ का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगेलूरु के बीच खेला जाएगा। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा। इस चरण में कुल 31 मैच खेले जाएंगे।

Hindi News / IPL / IPL 2021 : आरसीबी की टीम में 4 चार और दूसरे हाफ में 9 खिलाड़ियों को मिला मौका, जानें कौन किसको करेगा रिप्लेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.