कार्तिक ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि पैट कमिंस ने खुद ही कहा है कि वह खेलने नहीं आएंगे। लेकिन मोर्गन आ सकते हैं। हालांकि टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी तीन महीने का समय बचा हुआ है और अब से लेकर सितंबर तक इसमें काफी कुछ बदलाव हो सकता है। लेकिन अगर मुझे कप्तानी करने के लिए कहा जाता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।
हालांकि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल के लिए इंटरनेशनल मैचों को नहीं छोड़ेंगे। ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने पिछले महीने कहा था कि इंग्लैंड के पास पूरा कार्यक्रम भरा हुआ है।
आईपीएल 2021 को बायो बबल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद पिछले महीने की शुरूआत में स्थगित कर दिया था। आईपीएल खेल रहे कुछ खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजियों के कुछ स्टाफ भी इस वायरस की चपेट में आ गए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित कर दिया था। हाल ही बीसीसीआई की एक मीटिंग में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में शिफ्ट करने का निर्णय लिया।