न्यूजीलैंड दौरे पर बांग्लादेश देश की टी—20 टीम का हिस्सा है रहमान
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में अपना पहला मुकाबला 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ खेलने जा रही है। यह आईपीएल 2021 का चौथा मैच है जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर बांग्लादेश की टी—20 टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान 4 अप्रैल को बांग्लादेश लौटेंगे। इसके बाद वह आईपीएल खेलने के लिए भारत आते है तो उनको एक सप्ताह तक कवारंटीन रहना पड़ेगा। इसके बाद ही वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के साथ जुड़ पाएंगे। ऐसे में रहमान का आईपीएल के शुरुआती मुकाबले में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। खबरों के अनुसार इस बात की पुष्टि भी हो गई है कि मुंबई में होने वाले मुकाबले में राजस्थान को अपने तेज गेंदबाजों जोफ्रा आर्चर और मुस्ताफिजुर रहमान के बिना ही पंजाब किंग्स का सामना करेगी।
IPL 2021 : सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, क्रिस मॉरिस ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड
जोफ्रा आर्चर के लिए राजस्थान ने खर्च किए थे एक करोड़
आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की उंगली की सर्जरी के कारण राजस्थान के लिए पहले चार मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में मुस्तफिजुर का भी ओपनिंग मैच से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। आईपीएल 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने मुस्तफिजुर अपनी टीम में शामिल करने के लिए 1 करोड़ रुपये खर्च किए है। उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। इसके बाद वह मुंबई इंडियंस में भी खेल चुके है।
आइए जानें— IPL 2021- Rajasthan Royals Squad and Players list
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures