इस बार नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने कुछ शानदार बल्लेबाजों सहित बेहतरीन गेंदबाजों भी अपनी टीम में शामिल किया है। इससे यह टीम और भी मजबूत हो गई है। आईपीएल 2021 नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉम कुरन (इंग्लैंड) को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा। इसी तरह स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) को 2.2 करोड़ रुपए में, सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड) को 2 करोड़ रुपए, उमेश यादव (भारत) को 1 करोड़ रुपए, रीपल पटेल (अनकैप्ड) 20 लाख रुपए, विष्णु विनोद (अनकैप्ड) 20 लाख रुपए, लुकमान हुसैन मेरीवाला (अनकैप्ड), 20 लाख रुपए और एम सिद्धार्थ (अनकैप्ड) को 20 लाख रुपए में खरीदा।
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 में जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें छह विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है। टीम ने शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अक्सर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल,कागिसो रबाडा, आवेश खान, प्रवीण दुबे, शिमरोन हेटमायर, एनरिच नॉर्त्जे, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, डैनियल सैम्स को रिटले किया है।
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज भी किया। रिलीज किए गए खिलाड़ियों में चार विदेशी प्लेयर्स भी शामिल हैं। टीम ने मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स केरी, जेसन रॉय को रिलीज किया।
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, क्रिस वोक्स, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, कगिसो रबाडा, रिखिंग अनाचार , इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, टॉम कुर्रन, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, सैम बिलिंग्स।