आईपीएल

IPL 2021: आईपीएल के इतिहास में 600 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने शिखर धवन

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में शिखर धवन आईपीएल में अपने 600 चौके लगाने का रिकॉर्ड पूरा कर सकते हैे। इस मामले में कई दिग्गज भी पीछे हैं…
 

Apr 10, 2021 / 10:58 pm

भूप सिंह

नई दिल्ली। IPL 2021 का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े में खेला जा रहा है। सीएसके टॉस हाकर कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन की नजर इस मैच में विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना को पीछे छोड़कर बड़ा रिकॉर्ड बनाने पर है। दरअसल, वह आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने से सिर्फ 9 चौके ही दूर है।

यह भी पढ़ें

IPL 2021 CSK vs DC Prediction Playing 11: इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें, मैच से पहले जानिए आज कौनसी टीम जीत सकती है

पिछले साल भी रचा था नया इतिहास
धवन ने पिछले साल लगातार 2 शतक लगाकर आईपीएल में नया इतिहास रच दिया था। इसके अलावा भी आईपीएल में धवन के नाम कई और रिकॉर्ड हैं। अगर धवन चेन्नई के खिलाफ चले तो IPL 2021 सीजन के अपने पहले ही मैच में 600 चौके मारने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। इस मामले में लीग के कई बड़े दिग्गज बल्लेबाज भी उनसे पीछे हैं।

डेविड वॉर्नर
सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर हैं। वॉर्नर ने अभी तक 510 चौके लगाए हैं।

विराट कोहली
इस लिस्ट में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का नाम तीसरे नंबर हैं। वह अब तक 507 चौके लगा चुके हैं। लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह नंबर वन हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2021: शास्त्री ने इस खिलाड़ी को बताया था दूसरा डिविलियर्स, पहले ही मैच में हुआ फ्लॉप

सुरेश रैना
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सुरेश रैना का नाम है। वह पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस सीजन में उन्होंने पहले मैच अर्धशतक लगाकर शानदार शुरुआत की है। वह अब तक आईपील में 493 चौके जड़ चुके हैं।

गौतम गंभीर
भले गौतम गंभीर अब आईपीएल नहीं खेल रहे, लेकिन इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने की बात आती है तो उनका नाम अभी पांचवें नंबर पर है। उनके नाम आईपीएल में 491 चौके हैं।

प्लेइंग-XI चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ अंबाती रायुडू फाफ डुप्लेसी सुरेश रैना एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान) मोइन अली रवींद्र जडेजा सैम करेन ड्वेन ब्रावो शार्दुल ठाकुर दीपक चाहर।

प्लेइंग-XI दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन पृथ्वी शॉ अजिंक्य रहाणे ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान) मार्कस स्टॉयनिस शिमरन हेटमायर क्रिस वोक्स रविचंद्रन अश्विन टॉम कुरेन अमित मिश्रा आवेश खान।

आइए जानें- IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
आइए जानें- IPL 2021- Royal Challengers Bangalore Squad and Players list
आइए जानें- IPL 2021-Rajasthan Royals squad and Players list
आइए जानें- IPL 2021- Kolkata Knight Riders Squad and Players list

Hindi News / IPL / IPL 2021: आईपीएल के इतिहास में 600 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने शिखर धवन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.