scriptSRH vs RCB : आरसीबी की बुरी हार, 118 रनों से जीता हैदराबाद | IPL 2019 Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore Live Update | Patrika News
आईपीएल

SRH vs RCB : आरसीबी की बुरी हार, 118 रनों से जीता हैदराबाद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का इंतजार है
हैदराबाद की तरफ से केन विलियम्सन आज नहीं खेल रहे हैं
16 साल के प्रयास रे बर्मन आज अपना डेब्यू कर रहे हैं

Mar 31, 2019 / 07:32 pm

Kapil Tiwari

SRH vs RCB

हैदराबाद। आईपीएल सीजन 12 के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो बहुत गलत साबित हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 231 रन टांग दिए हैं। डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के तूफानी शतक की बदौलत RCB की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी।

वॉर्नर और बेयरस्टो के बीच 186 रन रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई है। डेविड वॉर्नर ने 100 और जॉनी बेयरस्टो ने 114 रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने अब पहाड़ जैसा लक्ष्य है।

LIVE अपडेट

– – 113 रन पर बेंगलोर की पारी सिमटी। 118 रन से जीता हैदराबाद।

– 15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 86/7

– रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथ से निकला मैच, 6 ओवर में चाहिए 131 रन और 4 विकेट हैं बाकि

– आरसीबी को छठां झटका, शिवम दुबे 5 रन बनाकर आउट

– आरसीबी की आधी टीम लौटी पवेलियन, मोईन अली के रूप में लगा पांचवा झटका, 2 रन बनाकर हुए रन आउट

– विराट कोहली के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगा तीसरा झटका, 3 रन बनाकर हुए आउट

– मोहम्मद नबी ने फंसाई बड़ी मछली, एबी डिविलियर्स 1 रन बनाकर आउट, आरसीबी को तीसरा झटका

– चौथे ओवर में शिमरॉन हेटमायर भी लौटे पेवेलियन, मोहम्मद नबी ने दिया दूसरा झटका

– दूसरे ओवर में ही आरसीबी को बड़ा झटका, पार्थिव पटेल 11 रन बनाकर आउट, मोहम्मद नबी ने लिया विकेट

– पार्थिव पटेल के साथ शिमरॉन हेटमायर ने किया पारी का आगाज

 

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी

– सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में बनाए 231 रन। वॉर्नर और बेयरस्टो के बीच 186 रन की रिकॉर्ड साझेदारी

– डेविड वॉर्नर ने भी जड़ा शतक, 54 गेंदों में पूरा किया शतक

– विजय शंकर के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका, 9 रन बनाकर हुए आउट

– 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका लगा है। जॉनी बेयरस्टो 114 रनों की पारी खेलकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने।

– 16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 184/0

– जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा आईपीएल 2019 का दूसरा शतक, 52 गेंदों में पूरी की सेंचुरी, बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है हैदराबाद

– 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 164/0, जॉनी बेयरस्टो (99) और डेविड वॉर्नर (64) क्रीज पर

– डेविड वॉर्नर की भी हाफ सेंचुरी, 32 गेंदों में पूरा किया अर्द्धशतक

– जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी, IPL 2019 की ये है तीसरी शतकीय साझेदारी

– जॉनी बेयरस्टो ने 28 गेंदों में पूरी की हाफ सेंचुरी, 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 89/0

– 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 51/0

– 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 43/0, वॉर्नर-बेयरस्टो ने दी तेज शुरुआत

– वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने हैदराबाद को दी तेज शुरुआत, 2 ओवर में SRH का स्कोर 21/0

– डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने किया हैदराबाद की पारी का आगाज, मोईन अली ने डाला पहला ओवर

प्लेइंग इलेवन टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, एस विजय शंकर, मनीष पांडे, मोहम्मद शमी, युसूफ पठान, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पार्थिव पटेल, मोईन अली, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिमरॉन हेटमायर, कॉलिन डी ग्रैंड होम, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, प्रयास राय बर्मन, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज

Hindi News / IPL / SRH vs RCB : आरसीबी की बुरी हार, 118 रनों से जीता हैदराबाद

ट्रेंडिंग वीडियो