आईपीएल

IPL 2019: चेन्नई के लिए ऋषभ पंत बड़ी चुनौती, पृथ्वी शॉ ने पंत को बताया ‘बेस्ट फिनिशर’

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत ने खेली थी तूफानी पारी
पृथ्वी शॉ ने भी लगाया था अर्द्धशतक
क्वालीफायर 2 में शुक्रवार को दिल्ली का मुकाबला होगा चेन्नई से

May 10, 2019 / 09:46 am

Kapil Tiwari

Prithvi Shaw and Rishabh pant

नई दिल्ली। IPL की बात हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की, जब-जब बेस्ट फिनिशर की बात आता है तो महेंद्र सिंह धोनी का ही नाम आता है। पिछले कुछ सालों को अगर देखा जाएगा तो धोनी से बेस्ट फिनिशर पूरी दुनिया में नहीं है, लेकिन IPL में दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने ये उपाधि ऋषभ पंत को दे दी है। एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद के खिलाफ अर्द्धशतक बनाने वाले पृथ्वी शॉ ने ऋषभ पंत को बेस्ट फिनिशर बताया है।

पृथ्वी ने पंत की तारीफ

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पृथ्वी शॉ ने कहा, “हमें पता है कि हमने चेन्नई के खिलाफ इस साल एक भी मैच नहीं जीता है, लेकिन कल का मैच पूरी तरह से अलग होने वाला है। यह हमारे लिए यह एक चुनौतीपूर्ण मैच है लेकिन हमें इसमें असाधारण प्रदर्शन करना है।” इस दौरान पृथ्वी ने ऋषभ की जमकर तारीफ की। पृथ्वी ने कहा कि पंत ने शानदार पारी खेली। मैं कह चुका हूं कि वो युवा खिलाड़ियों में बेस्ट फिनिशर हैं। वो हमेशा हमारे लिए मैच में मौका बनाते हैं। वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दुर्भाग्य से वो हमारे लिए फिनिश नहीं कर सके लेकिन अंत में कीमो ने अच्छा किया।’

ऋषभ पंत ने एलिमिनेटर मैच में खेली थी तूफाऩी पारी

आपको बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ मैच में पृथ्वी शॉ ने 56 रनों की पारी खेली। वो मैच के टॉप स्कोरर भी थे। एलिमिनेटर मैच में ऋषभ पंत ने 21 गेंदों में 49 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए थे। बता दें कि शुक्रवार को चेन्नई और दिल्ली के बीच क्वालीफायर 2 का मुकाबला खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

Hindi News / IPL / IPL 2019: चेन्नई के लिए ऋषभ पंत बड़ी चुनौती, पृथ्वी शॉ ने पंत को बताया ‘बेस्ट फिनिशर’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.