scriptIPL- 12: संजू सैमसन ने जड़ा इस सीजन का पहला और करियर का दूसरा शतक | IPL-12: Sanju Samson made this season's first and career second century | Patrika News
आईपीएल

IPL- 12: संजू सैमसन ने जड़ा इस सीजन का पहला और करियर का दूसरा शतक

संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के 12वें सीजन का पहला शतक बनाया।
इससे पहले संजू सैमसन ने 2017 में आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा था।
दोनों ही बार संजू ने संयोग से 102 रन ही बना पाए।

Mar 30, 2019 / 06:45 am

Anil Kumar

क्रिकेटर संजू सैमसन

IPL- 12: संजू सैमसन ने बनाया इस सीजन का पहला और करियर का दूसरा शतक

नई दिल्ली। क्रिकेट का रोमांच यानी इंडियन प्रिमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के आठवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहला शतक लगाया। इसके साथ ही संजू ने आईपीएल करियर का अपना दूसरा शतक लगाया है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलते हुए 24 वर्षीय संजू ने अपनी शतकीय पारी के दौरान चार 6 और दस चौके लगाए। संजू ने महज 54 गेंदों में शतक जड़ा और 102 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोहली के नाम ‘विराट’ उपलब्धि दर्ज, IPL में 5000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

2017 में बनाया था पहला शतक

बता दें कि संजू ने अपना पहला आईपीएल शतक 2017 में बनाया था। संजू ने 2017 में दिल्ली डेयर डेविल्स की ओर से खेलते हुए राइजिंग पुणे सुपरज्वाइंट्स के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ा था। संजू ने अपने पहले शतक में भी 102 रन ही बना सके थे। इस सीजन में पहला शतक लगाने के बाद संजू ने कहा ‘आईपीएल के इस सीजन का पहला शतक बनाने के बाद काफी खुशी हो रही है, लेकिन अभी तो यह टुर्नामेंट की शुरूआत है।’ संजू सैमसन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 83 मैचों में 28.15 की औसत से 1999 रन बनाए हैं। बता दें कि अंजिक्या रहाणे ने भी इस सीजन का अपना पहला हाफ सेंचुरी लगाया। रहाणे ने 38 गेंदों में 50 रन बनाए।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / IPL / IPL- 12: संजू सैमसन ने जड़ा इस सीजन का पहला और करियर का दूसरा शतक

ट्रेंडिंग वीडियो