कोहली के नाम ‘विराट’ उपलब्धि दर्ज, IPL में 5000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
2017 में बनाया था पहला शतक
बता दें कि संजू ने अपना पहला आईपीएल शतक 2017 में बनाया था। संजू ने 2017 में दिल्ली डेयर डेविल्स की ओर से खेलते हुए राइजिंग पुणे सुपरज्वाइंट्स के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ा था। संजू ने अपने पहले शतक में भी 102 रन ही बना सके थे। इस सीजन में पहला शतक लगाने के बाद संजू ने कहा ‘आईपीएल के इस सीजन का पहला शतक बनाने के बाद काफी खुशी हो रही है, लेकिन अभी तो यह टुर्नामेंट की शुरूआत है।’ संजू सैमसन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 83 मैचों में 28.15 की औसत से 1999 रन बनाए हैं। बता दें कि अंजिक्या रहाणे ने भी इस सीजन का अपना पहला हाफ सेंचुरी लगाया। रहाणे ने 38 गेंदों में 50 रन बनाए।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.