विराट का धमाका, गोपाल की हैट्रिक
इससे पहले आज राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 12 के एक अहम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। सीजन 12 के एक अहम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 7 गेंद पर 25 रन के धमाके से 7 विकेट के नुकसान 62 रन बनाए और राजस्थान के सामने जीत के लिए 63 रनों का लक्ष्य रखा। राजस्थान की तरफ से श्रेयस गोपाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 12 रन देकर हैट्रिक लिया। उनके अलावा राजस्थान की ओर से ओशाने थामस ने दो और रियान पराग तथा जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया।
इसके बाद जीत के लिए मिले 63 रनों के लक्ष्य के सामने राजस्थान की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन और लियाम प्लेंकेट ने टीम को शानदार शुरुआत दी। इन दोनों तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 3.2 ओवर में 41 रन जोड़कर राजस्थान को जीत की राह पर डाल दिया था, लेकिन यहीं पर बारिश ने एक बार फिर खलनायक की भूमिका निभाई और इसी स्कोर पर मैच को बिना किसी नतीजे के समाप्त करना पड़ा। संजू सैमसन ने आउट होने से पहले 13 गेंद पर 28 रन बनाए तो प्लेंकेट सात गेंदों पर 11 रन बनाकर अविजित रहे। बेंगलोर की ओर से एकमात्र सफलता युजवेंद्र चहल को मिली। उन्होंने 2 गेंदों पर बिना कोई रन दिए एक विकेट लिए।
पढ़ें : IPL 12 : प्लेऑफ की टिकटों की बिक्री से बीसीसीआई कमाएगा 20 करोड़ रुपए
स्मिथ का इस सीजन का आखिरी मैच
आईपीएल-12 के बीच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ का इस सीजन का यह आखिरी मैच था। इसके बाद वह आस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए अपने देश चले जाएंगे। आज के मैच के लिए राजस्थान ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। एश्टन टर्नर की जगह महिपाल लोमरोर को मौका दिया है। वह इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे हैं।
वहीं बेंगलोर ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। उसने आज पवन नेगी और कुलवंत खेजोरोलिया को अंतिम-11 में मौका दिया है। कुलवंत का यह इस सीजन का पहला मैच है। इन दोनों के लिए शिवम दूबे और वॉशिंगटन सुंदर को जगह खाली करनी पड़ी है।
दोनों टीमें :
राजस्थान : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशाने थॉमस और वरुण एरॉन।
बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, अब्राहम डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, पवन नेगी, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और गुरकीरत सिंह।