IPL-12: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहाणे को स्टेडियम के बाहर आधे घंटे तक करना पड़ा इंतजार
पंजाब ने राजस्थान को 185 रनों का दिया लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर की चौथी गेंद पर चार रन के स्कोर पर लोकेश राहुल आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पंजाब ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आठ ओवर में 60 रन पहुंचा दिया। मयंक अग्रवाल 22 रन बनाकर नौवेें ओवर में आउट हो गए। क्रिस गेल ने धुआंधार पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 79 रन की पारी खेली और फिर 16वें ओवर के आखिरी गेंद पर आउट हो गए। गेल ने अपनी पारी में 8 चौके और 4 लंबे सिक्स लगाए। सरफराज खान ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 46 रन बनाकर रन आउट हो गए। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 184 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। राजस्थान की ओर से बेन स्टॉक सबसे सफल गेंदबाज रहे। स्टॉक ने दो विकेट झटके।
सुरेश रैना ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, IPL में 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
170 रनों पर ढेर राजस्थान
बता दें कि 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत बहुत अच्छी रही और 8 ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर 78 रन लगा दिए। हालांकि 9वें ओवर की पहली गेंद पर अंजिक्या रहाणे 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर 13वें ओवर के आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। हालांकि तबतक राजस्थान का स्कोर 100 रन पार कर चुका था। इस रन आउट के बाद पूरी राजस्थान की टीम ताश के पत्तों की तरह धाराशाई हो गई और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से सैम और मुजीब रहमान ने दो-दो विकेट झटके जबकि अश्विन को एक विकेट मिला।