कार्तिक धोनी की तरह करेंगे मैच फिनिश –
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 दिनेश कार्तिक के लिए काफी शानदार रहा। कार्तिक ने आरसीबी (RCB) के लिए IPL 2022 में खेले गए 16 मैचों में 55 की शानदार औसत से 330 रन बनाए, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा। वह कई मौकों पर आरसीबी के लिए शानदार मैच फिनिश करते हुए नजर आए और अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है तो वह टीम इंडिया को भी सीरीज जिताने में मदद कर सकते हैं। गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अब 4 महीने का समय बचा है। सेलेक्टर्स जल्दी से खिलाड़ियों के बारे में फैसला करना चाहेंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज एक अनौपचारिक टीम ऑडिशन है। जिसमे दिनेश कार्तिक समेत कई युवा खिलाड़ी नए जोश के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।
भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने तीनों फॉर्मेट में खेल दिखाया है। कार्तिक ने 26 टेस्ट मैचों में 1025, 94 वनडे मुकाबलों में 1752 और 32 टी ट्वेंटी मुकाबलों में 399 रन बनाए हैं। वही कार्तिक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और वनडे में 9 अर्धशतक दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें – ‘गति आपकी मदद नही कर सकती’ Umran Malik पर पाकिस्तानी पेसर ने दिया चौंकाने वाला बयान