अश्विन की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया था कि अश्विन के परिवार में करीब 10 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए थे और इसी वजह से ऑफ स्पिनर ने टूर्नामेंट बीच में छोड़कर घर लौटने का फैसला लिया था। अब अश्विन ने एक यूट्यूब वीडियो में इस बारे में अपनी प्रतिक्रिेया दी है। अश्विन ने उस संकट की स्थिति को याद करते हुए बताया कि उन्होंने 8 से 9 दिन बिना ठीक से सोए ही आईपीएल के मैच खेले थे। अश्विन ने कहा कि उनके मन में यह भी विचार आ रहे थे कि क्या वह इसके बाद दोबारा क्रिकेट खेल पाएंगे भी या नहीं।
अश्विन ने वीडियो में बताया कि आईपीएल के दौरान जब उनके परिवार के लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे तो वे काफी चिंतित हो गए थे। परिवार में कोरोना के मामले सामने आने से उनकी रातों की नींद गायब हो गई थी। परिवार में कोरोना के मामले सामने आने के बाद अश्विन पांच मैचों के बाद ही आईपीएल से हट गए थे। अश्विन ने बताया कि उनके परिवार का करीब हर सदस्य कोरोना से संक्रमित हुआ। वहीं उनके कुछ चचेरे भाई अस्पताल में भर्ती हुए।
अश्विन ने बताया कि वह कम से कम आठ-नौ दिनों तक सो नहीं सके थे। नींद नहीं लेने के कारण वे काफी तनाव में आ गए थे। वे बिना सोए मैच खेलने उतरे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि जब वे आईपीएल से हटे तो सोच रहे थे कि वे इसके बाद क्रिकेट खेल पाएंगे या नहीं। हालांकि उनके घर में जब लोग स्वस्थ होने शुरू हुए तो उन्होंने आईपीएल में वापसी के बारे में विचार किया था लेकिन तभी टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया।