ये भी जरूर पढ़ें – जब विश्व कप में 1 रन से हारी टीम इंडिया
डिकॉक ने जड़ा आईपीएल दूसरा आईपीएल शतक-
इस मैच में लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 210 रन बनाए। डिकॉक ने इस मैच में 70 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 10 गगनचुंबी सिक्स लगाए। वहीं कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। डिकॉक ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक आज कोलकाता के खिलाफ बनाया, इसके अलावा उन्होंने अपनी आईपीएल इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी 140* रन भी केकेआर के खिलाफ बनाई।
तोड़ डाला वार्नर और बेयरेस्टो का रिकॉर्ड-
आपको बता दें इससे पहले आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो और डेविड वॉर्नर ने साल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बनाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 185 रन जोड़े थे। हालांकि आज के मैच में केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने 210 रन बनाकर डेविड वार्नर और जॉनी बेयरेस्टो के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। अब आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (210 रनों की ) केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक के नाम है।ये भी जरूर पढ़ें – भारत के 5 दिग्गज बल्लेबाज, जिन्होंने वनडे टेस्ट की तरफ खेला