आईपीएल

KKR के तेज गेंदबाज पैट कमिंस बोले-‘कोरोना के चलते IPL को बंद करना कोई हल नहीं’

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हाल ही पीएम केयर्स फंड में 38 लाख रुपए दान किए थे ताकि कोरोना से संक्रमित भारतीय लोगों को तक ऑक्सीजन पहुंचने में मदद मिल सके।
 

Apr 29, 2021 / 02:16 pm

भूप सिंह

 

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की और से IPL 2021 खेल रहे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हाल ही पीएम केयस फंड में 38 लाख रुपए का दान दिया था ताकि भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से जूझ लोगों को कुछ राहत मिल सके। उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली और कई भारतीयों ने भी पीएम केयर्स फंड में दिल खोलकर दान दिया है। हाल ही पैट कमिंस से सवाल पूछा गया कि क्या भारत में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के बीच आईपीएल 2021 को बंद कर देना चाहिए तो उन्होंने जवाब दिया कि आईपीएल को बंद करना कोई समस्या का हल नहीं है। हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि हम लोगों के किसी तरह के संसाधन का इस्तेमाल नहीं करें। मुझे नहीं लगता कि यह कोई जवाब है।

यह भी देखें :IPL 2021 Points Table: RR को 10 विकेट से हराकर नंबर-1 पर पहुंची कोहली की टीम RCB

IPL को लेकर लोगों की अलग-अलग राय
भारत में फिलहाल यह बहस तेज होती जा रही हैं कि एक तरफ कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते लोग अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें ना तो ऑक्सीजन मिल रही है और ना ही दवाईयां। इस बीच फ्रेंचाइजी के मालिक आईपीएल 2021 में अरबों रुपए पानी की तरह बहा रहे हैं क्योंकि यह गेम लोगों की जिंदगी से ज्यादा जरूरी है। क्या ये पैसो लोगों की जान बचाने में खर्च नहीं किया जाना चाहिए। तो इसको लेकर कुछ लोगों का मानना है कि यह बंद होना चाहिए तो कुछ का कहना है कि इससे लोगों को खुश होने का मौका मिल रहा है।

मैच के दौरान लोगों को घर में रखने में मदद मिलेगी
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस का कहना है कि प्रत्येक रात तीन से चार घंटे खेलने से उम्मीद है कि लोगों को घर रखने में मदद मिली है जिनकी दिनचर्या काफी कड़ी है और हम प्रत्येक दिन उनकी मदद कर सकते हैं।

यह भी देखें :IPL 2021 Purple cap: पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्जा, जानिए टॉप 5 में कौन-कौन हुए शामिल

BCCI ने कड़े किए बायो बबल के नियम
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाडिय़ों की सुरक्षा क लिए बायो बबल के नियमों को और भी कड़ा कर दिया है। अब खिलाडिय़ों का हर दो दिन में कोरोना टेस्ट होगा। इसके साथ ही खिलाडिय़ों के होटल से बाहर खाना मंगाने पर रोक लगा दी है।

Hindi News / IPL / KKR के तेज गेंदबाज पैट कमिंस बोले-‘कोरोना के चलते IPL को बंद करना कोई हल नहीं’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.