हालांकि इस हार के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार दुखी नहीं हैं और टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि किंग्स इलेवन पंजाब टीम के खिलाफ कम स्कोर की रक्षा करते हुए उनकी टीम का लक्ष्य मैच को अंतिम ओवर तक खींचना था वह इसमें सफल रही।
भुवनेश्वर ने कहा कि हार किसी भी टीम के लिए निराशाजनक होती है लेकिन वह अपनी टीम की लड़ाकू प्रवृति से खुश हैं, क्योंकि तय रणनीति के हिसाब से वह मैच को अंतिम ओवर तक खींचने में सफल रही।
भुवनेश्वर ने कहा, “हां, हार दुखदाई होती है लेकिन हमने ओस के बीच जिस तरह गेंदबाज़ी की, उससे मैं खुश हूं। ओस के बीच यार्कर और स्लोअर डालना मुश्किल होता है लेकिन इसके बावजूद हम अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाने में सफल रहे।”
उल्लेखनीय है कि किंग्स इलेवन ने 151 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए चार विकेट गंवाकर 19.4 ओवर में जीत हासिल की थी।
संक्षिप्त स्कोरः
टॉसः किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया।
सनराइजर्स हैदराबादः 150/4 (20 ओवर)
डेविड वार्नर 70(62), विजय शंकर 26(27)
गेंदबाज़ी (किंग्स इलेवन पंजाब)
मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी और रविंचद्रन अश्विन एक-एक विकेट
किंग्स इलेवन पंजाबः 151/4 (19.5 ओवर)
लोकेश राहुल 71 (53), मयंक अग्रवाल 55(43)
गेंदबाज़ी (सनराइजर्स हैदराबाद)
संदीप शर्मा 2 विकेट, राशिद खान और सिद्धार्थ कौल एक-एक विकेट
परिणामः किंग्स इलेवन पंजाब छह विकेट से जीता।
मैन ऑफ द मैचः लोकेश राहुल
खेल समाचार (Sports News)से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट. IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE IPL 2019 Match Score अपडेट तथा IPL Match Schedule के लिए Download करें patrika Hindi News App.