आईपीएल

IPL इतिहास के 3 सबसे महंगे ओवर, एक में तो बल्लेबाज ने कूट दिए थे 37 रन

इंडियन प्रीमियर लीग या आईपीएल दुनिया की एक फेमस क्रिकेट लीग है। इस लीग में हर कोई क्रिकेटर खेलना चाहता है। हाल में ही IPL का 15वां सीजन समाप्त हुआ, जिसमें गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी। वैसे तो इस लीग चौकों और छ’क्कों की खूब बारिश होती है लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल इतिहास के 3 सबसे महंगे ओवरों के बारें में

Jun 03, 2022 / 05:57 pm

Mohit Kumar

IPL records

IPL Most Expensive Over: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की एक फेमस क्रिकेट लीग है। भारत में तो इस लीग का रोमांच देखते ही बनता है, भारत में यह लीग एक त्यौहार के समान मानी जाती हैं। इस क्रिकेट लीग का ख़ुमार इतना ज्यादा है कि दुनिया भर के क्रिकेटर इस लीग में खेलने को उत्सुक रहते हैं। बता दें कि इस लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और अभी हाल में ही 29 मई को इस क्रिकेट लीग का 15वां सीजन समाप्त हुआ जहां फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की
ये भी पढ़ें – न कोहली, न रोहित, न वार्नर बल्कि इस बल्लेबाज को बॉलिंग करने से घबराते थे Rashid Khan

आईपीएल 2022 का सीजन काफी ज्यादा शानदार रहा, दर्शकों को चौकों और छ’क्कों की बारिश देखने को मिली। साथ ही कई नए रिकॉर्ड इस आईपीएल में भी बने। लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल इतिहास में 1 ओवर में गेंदबाज कितने रन दे सकता है ज्यादा से ज्यादा 36, लेकिन वही आईपीएल में एक ओवर में 37 रन भी बने हैं और यह एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार भी हुआ है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए आईपीएल इतिहास के ऐसे ही 3 ओवरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए जिसमें गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा रन दिए
IPL इतिहास के 3 सबसे महंगे ओवर –

3)
आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे ओवर की बात करें तो यह ओवर इसी साल यानी कि आईपीएल 2022 में फेंका गया। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज डेनियल सैम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ एमसीए स्टेडियम, पुणे में अपने 1 ओवर में 35 रन दिए। हालांकि इससे पहले केकेआर के खिलाफ डेनियल सैम ने पहले 2 ओवर में मात्र 15 रन ही दिए थे। लेकिन तीसरे ओवर में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सैम के तीसरे ओवर में 35 रन बना दिए और उन्होंने आईपीएल इतिहास की जॉइंट फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी (Fastest Half Centurie in IPL) भी बना दी थी।
2) आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे ओवर के बाद करें तो 2021 के पर्पल कैप विजेता रहे हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपने 1 ओवर में 37 रन दिए थे। वैसे उनके लिए यह सीजन शानदार रहा, लेकिन यह एक खटास उनके मन में रह गई। मुंबई के वानखेड़े मैदान में सीएसके (CSK) के खिलाफ हर्षल पटेल ने अपने 1 ओवर में 37 रन दिए।

1) आईपीएल के पहले सबसे महंगे ओवर की बात करें तो इसमें प्रसन्नत परमेश्वरन (Prasanth Parmeshwarn) का नाम आता है। जिन्होंने अपने 1 ओवर में 37 रन दिए, कोची टस्कर्स केरला की तरफ से खेलते हुए साल 2011 में परमेश्वरन ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ 1 ओवर में 37 रन दिए थे।

ये भी पढ़ें – जानें आखिर क्यों Wasim Akram को सुल्तान ऑफ स्विंग कहा जाता था

Hindi News / IPL / IPL इतिहास के 3 सबसे महंगे ओवर, एक में तो बल्लेबाज ने कूट दिए थे 37 रन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.