उद्योग जगत

वेडिंग फोटोग्राफी को बनाया बड़ा उद्योग, केवल 6 साल में बनाया नया आयाम

सफलता का बनाया नया आयाम
वेडिंग फोटोग्राफी की असीम संभावनाओ को लेकर इंडस्ट्री में उत्साह

Dec 17, 2019 / 06:29 pm

manish ranjan

Subodh Bajpai

नई दिल्ली। वेडिंग फोटोग्राफी का नाम सुनते ही आपके मन में सबसे पहले यही आता होगा शादियों में जो फोटोग्राफी की जाती है। लेकिन आज आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है। जिन्होंने इस साधारण से दिखने वाली फोटोग्राफी को एक बड़े उद्योग में तब्दील कर दिया। सुबोध बाजपेयी वेडिंग फोटोग्राफी में एक बड़ा नाम है और उन्होंने इस मामूली से दिखने वाले सेगमेंट को अलग आयाम पर ले जाने का फैसला लिया था जिसमें वो पूरी तरह से कामयाब भी रहे और उन्होंने अपार सफलता भी हासिल की। सुबोध ना सिर्फ वेडिंग फोटोग्राफी को अलग लेवल पर ले जा चुके हैं बल्कि उन्होंने इस सेगमेंट को एक बड़ा उद्योग भी बना दिया है।
टॉप लिस्ट में हुए शुमार

दिल्ली के टॉप रेटेड वेडिंग फोटोग्राफर की लिस्ट में शुमार सुबोध ने अपने क्लाइंट्स को न सिर्फ एक अलग लेवल की वेडिंग फोटोग्राफी का दम दिखाया बल्कि उन्होनें ये भी दिखाया कि इस फील्ड में कितनी संभावनाएं हैं और इसमें कितनी ज्यादा क्रिएटिविटी की जा सकती है। सुबोध बाजपेई का बचपन से ही ये सपना था कि वो क्रिएटिविटी को आर्ट के साथ जोड़ें और अपने इसी जूनून की वजह से उन्होंने फोटोग्राफी में मास्टर्स करने का फैसला लिया और इस फील्ड में अनुकरणीय योगदान दिया।

2013 में शुरू किया था पहला सेटअप
सुबोध बाजपेयी ने अपने मजबूत नेतृत्व कौशल के साथ साल 2013 में और लखनऊ में पहला कार्यालय सेट-अप किया और अपनी उद्यमशीलता की यात्रा शुरू की। इसके बाद कुछ समय के भीतर ही उन्होंने अपने टैलेंट का लोहा मनवा दिया और वेडिंग फोटोग्राफी का एक बड़ा नाम बन गए। अपनी क्रिएटिविटी और कार्य कुशलता की बदौलत उन्होंने 500 से ज्यादा शादियों को कवर किया है। इन शादियों में फोटोग्राफी के लिए उन्हें अपने क्लाइंट्स से खूब सराहना भी मिली और वो देखते ही देखते वेडिंग फोटोग्राफी सेगमेंट के बादशाह भी बन गए।
विदेशो में भी लहराया परचम

आपको बता दें कि सुबोध बाजपाई की बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए देश भर में उनकी डिमांड बढ़ गई और लोग वेडिंग फोटोग्राफी के लिए उनकी डिमांड करने के लिए सिर्फ उन्हें ही याद करने लगे क्योंकि वो बेहतरीन क्वालिटी की फोटोग्राफी करते हैं। अपनी बेहतरीन फोटोग्राफी की बदौलत उन्हें वेडिंग फोटोग्राफी को अलग आयाम पर ले जाने का मौक़ा मिला। साल 2017 – 2018 में, सुबोध बाजपेई फोटोग्राफी की टीम ने भारत में 533 शादियों, 812 सगाई और 1156 पूर्व-विवाह समारोहों को कवर किया है। इसने दुबई में अपनी उत्कृष्ट शादी की फोटोग्राफी सेवाओं की पेशकश करके मध्य पूर्व क्षेत्र में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है।

Hindi News / Business / Industry / वेडिंग फोटोग्राफी को बनाया बड़ा उद्योग, केवल 6 साल में बनाया नया आयाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.