उद्योग जगत

कोरोना के आगे मजबूर हुए वॉरेन बफेट, बेंचे एयरलाइन कंपनियों के शेयर्स

अमेरिका के ओमाहा में सालाना आम बैठक में बफेट ने कहा कि विमानन कंपनियों के लिए दुनिया बदल चुकी है।

May 04, 2020 / 12:30 pm

Pragati Bajpai

warren buffet

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट ने चौंकान वाला फैसला लिया है। बफेट एयरलाइन कंपनियों के सारे शेयर बेच दिये हैं और उनका कहना है कि अमेरिका की एयरलाइन इंडस्ट्री तबाह होने वाली है। वारेन के इस कदम से अमेरिकन एयरलाइंस ( american airlines ) खतरे में दिखाई पड़ रही हैं। दरअसल बफेट के बयानों का आम निवेशकों पर काफी गहरा असर पड़ता है और माना जा रहा है कि उनके इस कदम के बाद इस इंडस्ट्री की हालत और खराब होने वाली है।

कंपनी की सालाना मीटिंग में लिया फैसला-

एयरलाइंस कंपनियों ( airlines companies ) के शेयर बेचने का फैसला वॉरेन बफेट( warren buffet ) ने अपनी कंपनी वर्कशायर की सालाना बैठक में लिया है। उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अमेरिकी कंपनियों के लिए अब हालात बदल चुके हैं। बफेट बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन हैं। अमेरिका के ओमाहा में सालाना आम बैठक में बफेट ने कहा कि विमानन कंपनियों के लिए दुनिया बदल चुकी है। इस बार की बैठक कंपनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की। बफेट ने कहा कि उम्मीद है कि विमानन कंपनियां खुद को तेजी के साथ बदली हुई परिस्थितियों के अनुरूप ढालेंगी।

Facebook के बाद मुकेश अंबानी की Silver Lake के साथ डील, JIO Platforms में 5656 करोड़ होगा निवेश

4 अरब डॉलर से ज्यादा शेयर थे बफेट के पास- बर्कशायर हैथवे के पास दिसंबर 2019 में युनाइटेड एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस, साउथवेस्ट एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस के 4 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर थे। इस साल इन कंपनियों के शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है।

Hindi News / Business / Industry / कोरोना के आगे मजबूर हुए वॉरेन बफेट, बेंचे एयरलाइन कंपनियों के शेयर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.