बैंक ( Kotak Mahindra bank ) द्वारा जारी किये गए बयान में कहा गया है कि हम फिलहाल बेहद कठिन हालात से गुजर रहे हैं, जहां जिंदगी और आजीविका दोना बचाना जरूरी है। एक मजबूत फाइनेंशियल सिस्टम ( financial system) से ही अर्थव्यवस्था ( Economy ) दोबारा खड़ी हो पाएगी। इसीलिए कोटक महिन्द्रा बैंक सरकार और उद्यमों के साथ काम करने को प्रतिबद्ध है ।
आपको बता दें कि उदय कोटक ( uday kotak ) उन कुछ लोगों में से हैं जिन्हें इस महामारी की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा । बैंकरों में अकेले उदय को लगभग 4 अरब का झटका लगा है। इसस सबके बावजूद उदय ने Pm Cares Fund में व्यक्तिगत रूप से 25 करोड़ और बैंक की तरफ से 25 करोड़ा का अनुदान दिया है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार को इस महामारी के लिए भी 5 करोड़ का अनुदान दिया गया है।